
Nikki Dowry Death Case: निक्की हत्या मामले में आरोपित परिवार का कहना है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से निक्की की मौत हुई है. साथ ही इस पूरे मामले के अलग-अलग वीडियो भी सामने आए हैं.
Nikki Murder Case News Live: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी हत्याकांड में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं. निक्की की हत्या का मामला जब पहली बार सामने आया तब दहेज हत्या का आरोप लगा. फिर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, वैसे-वैसे कहानी में कई और कहानी आने लगीं. जानकारी के मुताबिक एक तरफ जहां निक्की के परिवार वालों का कहना है कि निक्की की हत्या हुई है. वहीं दूसरी तरफ आरोपित परिवार का कहना है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से निक्की की मौत हुई है. साथ ही इस पूरे मामले के अलग-अलग वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में निक्की जलती हुई दिख रही है, दूसरे वीडियो में निक्की को ससुराल वाले कथित तौर पर पीट रहे हैं, तीसरे वीडियो में विपिन घटना के वक्त कथित तौर पर घर के बाहर नजर आ रहा है. चौथा वीडियो निक्की के अंतिम संस्कार का है, जिसमें उसके ससुर उसे मुखाग्नि दे रहे हैं. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…
Nikki Murder Case News: विपिन का इस लड़की से था अफेयर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपिन का जिस लड़की के साथ अफेयर था, उसने भी जारचा थाने में विपिन के खिलाफ केस दर्ज कराया था. लड़की की पहली शादी एक दिव्यांग से हुई थी. अब दूसरी शादी हुई है. लड़की की मां ने बताया कि लड़की की आरोपी विपिन ने तीन बार पिटाई की थी, उसका अफेयर भी मेरी बेटी से था. उसकी पत्नी ने भी पिटाई की. इसके बाद विपिन के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
Nikki Murder Case News: निक्की की बहन के बयान की होगी जांच
निक्की हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस अब कंचन के बयान का दोबारा जांच करेगी. क्योंकि नए वीडियो मिलने के बाद जांच की सुई पूरी तरह से घूम गई है.
Nikki Dowry Death Case Live: महिला आयोग ने लिखा लेटर
महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले की जानकारी मांगी है. आयोग ने अब तक हुई गिरफ्तारियों की रिपोर्ट और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.
Nikki Dowry Death Case Live: निक्की के गहने हो गए गायब
निक्की की मौत के बाद अब उसके गहनों को लेकर सवाल उठने लगे हैं. निक्की के ससुराल वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन कंचन ससुराल गई और वहां से गहने और कीमती सामान लेकर चली गई. वहीं निक्की के परिजनों ने उसके ससुराल वालों के आरोपों को खारिज कर दिया है.
Nikki Murder Case Live: निक्की के अंतिम संस्कार में गायब था विपिन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक निक्की के अंतिम संस्कार के वक्त उसका पति विपिन भाटी गायब था. उसके ससुर ने उसका अंतिम संस्कार किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.अंत्योष्टि स्थल पर आरोपित ससुर सत्यवीर, जेठ रोहित सहित परिवार के लोग मौजूद थे. निक्की की चिता को मुखाग्नि उसके ससुर ने दी थी. निक्की का बेटा भी उस वक्त मौजूद था.
Source of News:- news18.com
Nikki Murder Case News Live: निक्की के भाई ने विपिन पर लगाया आरोप
निक्की के भाई ने पुलिस को जानकारी दी है कि निक्की के पति विपिन भाटी का लंबे समय से किसी और महिला से अफेयर चल रहा था. भाई ने आरोप लगाया है कि विपिन और उसके परिवार वालों ने मिलकर निक्की को जिंदा जलाया. पुलिस ने विपिन, उसकी मां दया भाटी, पिता सतवीर भाटी और भाई रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर हत्या और दहेज उत्पीड़न की धाराएं लगाई गई हैं.