IndiGo Crisis: इंडिगो गुरुवार को बड़े ऑपरेशनल संकट में घिर गई, जब उसका ऑन-टाइम परफॉर्मेंस सिर्फ 8% रह गया। देशभर में 2000 से अधिक उड़ानें देरी, रद्द या प्रभावित हुईं।
IndiGo Crisis: एयरलाइन IndiGo इन दिनों गंभीर ऑपरेशनल संकट से जूझ रही है. गुरुवार 4 दिसंबर को हालात ऐसे रहे कि पूरे देश में इंडिगो की उड़ानों पर भारी असर पड़ा. प्रदर्शन इतना खराब रहा कि IndiGo का ऑन टाइम परफॉर्मेंस सिर्फ 8% पर आ गया यानी रोजाना जिन 2200 उड़ानों के समय पर उड़ान भरने का दावा किया जाता है, उनमें से सिर्फ 176 ही समय पर उड़ सकीं. बाकी 2000 से ज्यादा उड़ानें देरी, कैंसिल या किसी न किसी तरह से प्रभावित रहीं.
इंडिगो ने चेन्नई एयरपोर्ट से कल शुक्रवार शाम 6 बजे तक लगभग सभी डिपार्चर फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से 5 दिसंबर को इंडिगो की सभी डोमेस्टिक डिपार्चर उड़ानें रात 12 बजे तक (23:59 घंटे तक) कैंसिल कर दी गईं.
Source of News:- abplive.com
जम्मू में पूरी तरह बंद उड़ानें
जम्मू एयरपोर्ट पर हालात और भी गंभीर हैं. यहां से रोजाना 11 उड़ानें संचालित होती थीं, लेकिन आज इंडिगो की सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं. न कोई फ्लाइट जाएगी और न ही आएगी.







