अब RAC टिकट वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे का नया नियम हुआ लागू; सीट पर मिलेगी खास सुविधा

भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए नया नियम लागू कर दिया है। इसके तहत आरएसी टिकट लेने वालों की सबसे बड़ी परेशानी दूर हो गई है। अब आरएसी टिकट वालों को कोच में विशेष सुविधा दी जाएगी। बता दें कि रेलवे के पुराने नियम से आरएसी वालों को पहले आधी सीट ही मिलती थी लेकिन अब आरएसी टिकट के यात्रियों की समस्या दूर होगी।

 जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। ट्रेनों के एसी कोच में आरएसी टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) टिकट के नियमों में बदलाव कर इसको लागू कर दिया है। रेलवे के नए नियम के अनुसार अब ट्रेनों में आरएसी टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को एसी कोच में फुल बेडरोल की सुविधा रेल प्रशासन प्रदान करेगी।

Source of News:-jagran.com

नए नियम से पहले तक होती थी ये परेशानी

नए नियम से पहले तक आरएसी टिकट वाले यात्रियों को साइड लोअर बर्थ की आधी सीट पर यात्रा करनी पड़ती थी। किसी दूसरे व्यक्ति के साथ में सीट शेयर करनी होती थी। साथ ही एसी में आरएसी टिकट लेकर यात्रा करने वाले दो यात्री को मिला कर एक ही बेडरोल दिया जाता था।

लेकिन अब यात्रियों को पूरी एक सीट, पूरे बेडरोल सेट के साथ मिलेगी। रेलवे के इस फैसले के बाद उन सभी यात्रियों को मदद मिलेगी, जो कि टिकट के लिए पैसा तो पूरा देते थे। मगर उनको आधी सीट ही मिलती थी। रेलवे के नए नियम के मुताबिक आरएसी यात्रियों को पैकेट बंद बेडरोल मुहैया कराएगा, जिसमें यात्रियों को दो बेडशीट, एक कंबल, एक तकिया और तौलिया शामिल होगा।

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर एवं चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री ट्रेनों की बदहाल स्थिति एवं लेट लतीफी से दैनिक यात्रियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रेल यातायात की चरमराई व्यवस्था से दैनिक यात्री न केवल परेशान है बल्कि व्यवस्था में सुधार को लेकर रेलवे के खिलाफ गोलबंद भी हो रहे हैं।

सुबह की ट्रेन दोपहर, दोपहर की ट्रेन शाम तथा शाम की ट्रेन रात में आने से रोज सफर करने वाले यात्रियों का सारा रूटिन चौपट हो गया है।

इससे उनके रोजगार पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कोरोना काल के दौरान बंद की गई कई ट्रेनों को अब तक नहीं चलाए जाने से भी यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही है। एक तो ट्रेन घंटों विलंब से चलती है, उस पर भीड़ इतनी रहती है कि सफर करना मुश्किल हो जाता है।

चक्रधरपुर से टाटानगर तथा टाटानगर से चाकुलिया आने में 1 घंटे की बजाय तीन से चार घंटे लग जा रहे हैं और यह एक दिन की नहीं बल्कि रोजमर्रा की बात है।

आए दिन लोकल ट्रेनों को रद्द करना भी यात्रियों की समस्या पर है। लोग तो अब इसके पीछे रेलवे की ही साजिश बताने लगे हैं। यहां तक कह रहे हैं कि अब भारतीय रेल आम जनता के लिए नहीं रही। सिर्फ माल ढुलाई पर ही रेलवे का ध्यान है। ट्रेनों की बदहाली व लेट लतीफी पर दैनिक यात्रियों के विचार कुछ इस रूप में सामने आए।

Related Posts

इस महीने अमेरिका नहीं जाएंगे PM मोदी, UNGA में एस जयशंकर देंगे भाषण; टैरिफ विवाद के बीच बड़ा फैसला

Trump Tariff: ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ का जुर्माना लगाया है. ट्रंप का कहना है कि भारत रूसी तेल खरीदकर वॉर…

रायबरेली में भाई-बहन की संदिग्ध मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय

रायबरेली के डीह क्षेत्र में एक गाँव में तीन दिनों के अंदर भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों ने पेट दर्द की शिकायत की थी। भाई की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *