‘अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो EV चलेगी, उसमें लिखा होगा मेड इन इंडिया’; गुजरात में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन का उद्घाटन किया और सुजुकी की इलेक्ट्रिक व्हीकल ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अब 100 देशों को निर्यात की जाएंगी। उन्होंने राज्यों को निवेश और विकास के लिए प्रतिस्पर्धा करने का आह्वान किया ताकि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के प्रोडक्शन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने सुजुकी की इलेक्ट्रिक व्हीकल ई-विटारा को भी हरी झंडी दिखाई।

पीएम ने इस मौके पर कहा, “आज से भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 100 देशों को एक्सपोर्ट की जाएंगी। इसके साथ ही, आज हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोल मैन्युफैक्चरिंग की भी शुरुआत हो रही है। यह दिन भारत और जापान की दोस्ती को भी एक नया आयाम दे रहा है। मैं सभी देशवासियों, जापान और सुज़ुकी कंपनी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”

‘निवेशक हो जाएं कन्फ्यूज, किस राज्य में निवेश करूं’
उन्होंने कहा, “भारत की सफलता की कहानी के बीज करीब 13 साल पहले बोए गए थे। 2012 में, जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैंने मारुति सुज़ुकी को हंसलपुर में जमीन अलॉट की थी। विजन उस समय भी आत्मनिर्भर भारत का था, मेक इन इंडिया का था। हमारे तब के प्रयास आज देश के संकल्पों को पूरा करने में इतनी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो EV चलेगी, उसमें लिखा मेड इन इंडिया।”

पीएम मोदी ने कहा, “मैं सभी राज्यों को निमंत्रण देता हूं। आइए, रिफॉर्म्स की स्पर्धा करें, प्रो डेवलपमेंट नीति की स्पर्धा करें, गुड गवर्नेंस की स्पर्धा करें। 2047 तक विकसित भारत बनाने की गति को और तेज करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।”

Source of News:- jagran.com

हमारे हर पार्टनर के लिए विन-विन सिचुएशन: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “भारत के पास डेमोक्रेसी की शक्ति है। भारत के पास डेमोग्राफी का एडवांटेज है। हमारे पास स्कील्ज वर्कफोर्स का बहुत बड़ा पूल भी है। इसलिए ये हमारे हर पार्टनर के लिए विन-विन सिचुएशन बनाता है। आज सुज़ुकी जापान भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और यहां बनी गाड़ियां वापस जापान को एक्सपोर्ट की जा रही हैं। यह भारत और जापान के रिश्तों की मजबूती का प्रतीक तो है ही, साथ ही भारत को लेकर ग्लोबल भरोसे को भी दर्शाता है।”

Related Posts

‘मैं सिर्फ स्लीपिंग पार्टनर…’, गोवा क्लब के को-ओनर का अग्निकांड पर आया पहला बयान

Goa Club Fire: गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के अग्निकांड में जलने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. इसके मालिक अजय लूथरा ने पहला बयान…

Delhi School Bomb Threat: पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल में बम की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

सुबह करीब 10.40 बजे धमकी भरा कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि लवली पब्लिक स्कूल के अंदर विस्फोटक रखा गया है। एहतियात के तौर पर छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *