
Source of News:- ndtv.in
काम के आधार पर चुनाव लड़ते आए हैं : ‘आप’
आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए यह चुनाव काफी अहम है. पार्टी ने इस बार पहले से बेहतर प्रदर्शन करने का दावा किया है. AAP प्रवक्ता अतहर जैदी का कहना है कि इस बार आम आदमी पार्टी का मुकाबला खुद से है. पिछली बार पार्टी ने 62 सीटें जीती थीं. लेकिन इस बार इससे अधिक सीटों की उम्मीद है. जैदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया गया. 200 यूनिट फ्री बिजली, फ्री पानी और महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा जैसी योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की गईं. 2020 में केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा था कि यदि उन्होंने काम किया है तो दिल्लीवासियों को उन्हें वोट देना चाहिए. वह हमेशा अपने काम के आधार पर चुनाव लड़ते आए हैं. आम आदमी पार्टी का मानना है कि जनता का भरोसा उनके कामों पर है और यह चुनाव भी उनकी उपलब्धियों के आधार पर लड़ा जा रहा है.
Connect with us:-