पाकिस्तान है की मानता नहीं… अब शहबाज के मंत्री ने करा दी किरकिरी, आसिम मुनीर के मर्सिडीज वाले बयान पर लगाई मुहर

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को हराया जिसमें कई आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए। पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिका यात्रा के दौरान भारत को मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक बताया। अब मंत्री मोहसिन नकवी ने भी मुनीर के बयान का समर्थन किया है। नकवी ने यह भी दावा किया कि भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तानी सैन्य अड्डों पर हमला नहीं किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बसे कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। ये चोट पाकिस्तान को हमेशा याद रहेगी।

हाल के दिनों में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिका की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने दुनिया के सामने माना कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान की स्थिति बेहद शर्मनाक और खराब है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए समझाया भी था। अब उनके बयान पर शहबाज शरीफ के मंत्री की मुहर भी लग गई।

मुनीर के बयान पर पाकिस्तानी मंत्री की हामी
दरअसल, अपनी दूसरी बार अमेरिका की यात्रा के दौरान पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर ने भारत की तुलना चमकती मर्सिडीज से की थी और अपने देश की तुलना डंप ट्रक से की थी। मुनीर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर खूब मीम भी बने।

अब आसिम मुनीर के इस उदाहरण पर शहबाज शरीफ के मंत्री की भी मुहर लग गई है। हाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि फील्ड मार्शल ने युद्ध के बीच मई में पाकिस्तान का दौरा करने वाले एक सऊदी प्रतिनिधिमंडल के सामने भी यह तुलना की थी।

मंत्री ने भी कर दिया झूठा दावा
इतना ही नहीं अपनी टिप्पणी के दौरान पाकिस्तानी मंत्री ने झूठा दावा तक कर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक भी भारतीय मिसाइल पाकिस्तान के किसी भी प्रमुख सैन्य अड्डे पर नहीं गिरी। हालांकि, सैटेलाइट इमेज में साफ पता चल रहा है कि भारतीय मिसाइलों ने कैसे पाकिस्तान के कई एअरबेस को तबाह किया है।

source of news :- jagran.com

जानिए अमेरिका में क्या बोले थे मुनीर
गौरतलब है कि पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख आसीम मुनीर ने पिछले हफ्ते ही अमेरिका की यात्रा की थी। गत दो महीनों में उन्होंने दो बार अमेरिका की यात्रा की है। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने पाकिस्तान और भारत की तुलना कर दी। इस दौरान उन्होंने भारत एक नई चमकदार मर्सिडीज बताया, तो पाकिस्तान को पत्थरों से भरा एक ट्रक करार दिया। आगे उन्होंने कहा कि यदि ट्रक कार को टक्कर मारता है, तो नुकसान किसका होगा?

Related Posts

The Truth Behind The Viral Jessica Radcliffe Orca Video

The now viral clip shows the young woman dancing on top of the orca at Pacific Blue Marine Park and later killed by the whale. In an era of artificial…

‘मोदी का कदम सही’, टैरिफ वाली धमकी के बीच US के पूर्व अफसर ने जो कहा, सुनकर ट्रंप हो जाएंगे फायर

PM Modi Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति सख्त रवैया अपनाया है, लेकिन भारत भी टैरिफ और ट्रेड डील के मामले में अपनी बात पर टिका…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *