PM Modi Bihar Visit Live Update: पीएम मोदी ने मोतिहारी से फूंका चुनावी बिगुल, बोले- बनाएंगे नया बिहार, फिर एकबार NDA सरकार

PM Modi in Motihari LIVE news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी के गांधी मैदान में रैली कर 7217 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दिया। विधानसभा चुनाव से पहले बीते डेढ़ महीने में उनका यह तीसरा बिहार दौरा है। नीतीश कुमार ने पीएम के बिहार आने पर खुशी व्यक्त की और उनका आभार जताया।

जागरण संवाददाता, मोतिहारी। PM Modi Bihar Visit LIVE: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मोतिहारी पहुंच चुके हैं। उन्होंने बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है।

पीएम मोदी बिहार को रेल परियोजनाओं की दी सौगात
पटना से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के अलावा तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाई।

source of jagrannews

इनमें मालदा टाउन-गोमतीनगर, दरभंगा-गोमतीनगर और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार ट्रेनें शामिल हैं। राजेन्द्र नगर पटना से नई दिल्ली को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन होगा।

PM Modi Bihar Visit Live update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस पिछड़े, दलितों की राजनीति करते आए हैं। मगर ये परिवार से दूर किसी को सम्मान तक नहीं देते हैं। हमें इनसे बिहार को बचाकर रखा है। नीतीश और बीजेपी की टीम ने यहां बरसों से मेहनत की है। चंद्रमोहन राय जैसी हस्तियों ने मार्गदर्शन दिया। मिलकर सुनहरे भविष्य वाला बिहार बनाना है। उन्होंने अपने भाषण के अंत में नारा दिया- बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार।

PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम बोले कि पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा क्षेत्र हमारी सरकार की प्राथमिकता है। जिन जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था, उन्हें हमने प्राथमिकता दी। उन्हें पिछड़े जिले की जगह आकांक्षी जिला बनाकर विकास किया। सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहकर छोड़ दिया गया था, हमने इनके विकास को प्राथमिकता दी। अब वो आखिरी नहीं, देश का पहला गांव कहलाते हैं। दशकों तक ओबीसी वर्ग संवैधानिक दर्जे की मांग कर रहा था, हमारी सरकार ने ही यह काम किया। आदिवासियों में भी जो सबसे पिछड़े थे, उनके लिए जनमन योजना शुरू की गई।

वह लालटेन का दौर था, ये नई रोशनी का बिहार है

पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी के लोग रोजगार नहीं दे सकते। जो रोजगार के नाम पर आपकी जमीन लिखवा लेते थे। वह लालटेन का दौर था, ये नई रोशनी का बिहार है। इसलिए बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल। बीते साल में नक्सलवाद प्रहार हुआ है, उसका लाभ युवाओं को मिला है। चंपारण, औरंगाबाद, गयाजी, जमुई में पीछे रखने वाला माओवाद आज अंतिम सांस गिन रहा है। आज वहां के युवा सपने देख रहे हैं। हमने संकल्प लिया है। इन्हें खत्म करेंगे। यह नया भारत है।

मां भारती के दुश्मानों को खत्म करने के लिए धरती-आसमान एक कर देता है। हमने यहीं से संकल्प लिया था। आज सफलता की बात कर रहे हैं आपरेशन सिंदूर का। एनडीए सरकार के प्रयास से मखाना की कीमत कितनी बढ़ी है। मखाना बोर्ड का गठन कर रहे हैं। मगही पान, जर्दालु, कतरनी व मरचा धान। कितने नाम हैं जो विदेश तक पहचान बना रहे हैं। पीएम किसान योजना से लाभ मिल रहा है। मोतिहारी में पांच लाख से अधिक किसानों से डेढ़ हजार करोड़ से अधिक मिले हैं। हम नारे तक नहीं सिमटते, वादों तक नहीं रहते, काम करते हैं।

PM Modi Bihar Visit Live update: मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से डेढ़ घंटे बाद मोतिहारी के गांधी मैदान में बहत्तर सौ करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। आयोजन के लिए मंच पूरी तरह से सज चुका है।

सपने साकार, समृद्ध बिहार के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से एक घंटे बाद मोतिहारी के गांधी मैदान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां बहत्तर सौ करोड़ से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से मोतिहारी के लिए रवाना होंगे।

Related Posts

Bihar Chunav 2025 LIVE: फिर कब आओगे…लालू यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, वोटर लिस्ट पर क्या बोल गए?

Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में चुनावी माहौल के बीच सभी पार्टिंया एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रही हैं. विपक्ष सत्ता पर वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर निशाना साधे…

Plane Crash: भ्रामक खबरों पर पायलट फेडरेशन का विदेशी मीडिया संस्थानों को कानूनी नोटिस, माफी मांगने की मांग

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी। इसके बाद विदेशी मीडिया ने हादसे को लेकर गलत रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इन मीडिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *