
राहुल गांधी 28 जनवरी से दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में फिर से सक्रिय होंगे। वह गले के संक्रमण और वायरल बुखार की चपेट में आ गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल आराम करने और भाषण न देने की सलाह दी है। प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खरगे भी 28 जनवरी से प्रचार करेंगे। कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट जारी की है।
Source of News:- jagran
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फिलहाल सवालों और संशय के कठघरे में नजर आ रहा कांग्रेस का चुनाव प्रचार अब 28 जनवरी से जोर पकड़ेगा। मुख्य तौर पर रैलियों व जनसभाओें का ही शेडयूल तैयार किया गया है। कहा जा रहा है कि इनमें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही नहीं, स्टार प्रचारकों उपस्थिति भी रहेगी।
गौरतलब है कि पहले 22 से 24 जनवरी तक लगातार तीन दिन वरिष्ठ पार्टी नेता राहुल गांधी की क्रमश: इंद्रलोक, मुस्तफाबाद और मादीपुर की जनसभाएं तय की गई थीं। लेकिन पार्टी सूत्र बताते हैं कि इससे पहले राहुल बिहार के एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जहां वह गले के संक्रमण और वायरल बुखार की चपेट में आ गए। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल आराम करने और भाषण न देने की सलाह दी है। लिहाजा, उनकी सभी जनसभाएं रद्द कर दी गईं।
Connect with us:-