दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी डॉ. शाहीन ने देश को दहलाने की साजिश के तहत मेवात में 60 से ज्यादा लड़ाके तैयार कर लिए थे। शाहीन इन्हें ट्रेनिंग दे रही थी। साथ ही, ब्रेनबॉश कर रही थी।
एक पोस्टर जांच की दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे देश को दहलाने से बचा लिया। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इस डॉक्टर माड्यूल ने 32 कारों में पूरे देश को दहलाने की साजिश रची थी। इसके लिए मेवात व आसपास के इलाकों में 60 से ज्यादा लड़ाके (स्लीपर सेल) तैयार किए गए थे। इनमें से ज्यादातर डॉक्टर व चिकित्सा पेशे से जुड़े हुए हैं। इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। फिलहाल, पुलिस ने मेवात व आसपास के इलाकों से 25 से ज्यादा युवकों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
डॉ. आदिल ने किया खुलासा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी पोस्टर लगाया गया था। इसकी जम्मू-कश्मीर पुलिस व खुफिया विभाग ने जांच शुरू की और जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में डॉ. आदिल को 5 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सहारनपुर के एक अस्पताल में नौकरी कर रहा था। इसके बाद मौलवी इरफान अहमद को गिरफ्तार किया गया। आदिल ने ही जांच एजेंसियों के सामने शाहीन और अन्य डॉक्टरों के नाम लिए। इसके बाद फरीदाबाद में 9 नवंबर को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ।
नहीं होती जांच तो दहल जाता देश
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, देश के दहलाने से बचाने का पूरा श्रेय जम्मू-कश्मीर पुलिस को दिया जाएगा। पोस्टर चिपकाने की तफ्तीश नहीं होती तो कई जगह धमाके हो सकते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में ये खतरनाक साजिश सामने आई है कि ये 32 कारों में पूरे देश में धमाके करना चाहते थे।
डॉ. शाहीन दे रही थी ट्रेनिंग
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी डॉ. शाहीन ने देश को दहलाने की साजिश के तहत मेवात में 60 से ज्यादा लड़ाके तैयार कर लिए थे। शाहीन इन्हें ट्रेनिंग दे रही थी। साथ ही, ब्रेनबॉश कर रही थी। इनमें ज्यादातर लोग अल-फलाह यूनिवर्सिटी से किसी न किसी तरीके से जुड़े हुए हैं। स्पेशल सेल के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने मेवात व आसपास से 25 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
Source of News:- amarujala.com
मेवात में दी जा रही दबिश
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सैकड़ों टीमें आतंकी वारदात के लिए ट्रेंड किए गए लड़ाकों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं। स्पेशल सेल व अपराध शाखा के अलावा सभी जिला पुलिस की टीमों को लगाया है। सभी टीमों को अलग-अलग काम सौंपा गया है। इन टीमों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ और आरएएफ को भी उतारा गया है।





