
रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की तीन छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक राजेश को राजस्थान के रतनगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्राओं ने काउंसलिंग में बताया कि आरोपी ने पहले भी एक छात्रा के साथ ऐसी हरकत की थी लेकिन बदनामी के डर से शिकायत नहीं की गई थी।
रेवाड़ी। रेवाड़ी में खोल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के सरकारी विद्यालय में आठवीं कक्षा की तीन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक राजेश को छह दिन बाद पुलिस ने राजस्थान के रतनगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीमें उसके पीछे लगी हुई थी।
रतनगढ़ में लोकेशन मिलने पर दबिश दी गई और उसे पकड़ लिया गया। बुधवार को ही उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
डीएसपी सिटी जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को ही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपित शिक्षक के विरुद्ध पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया था। उसके बाद से ही अलग-अलग टीमें आरोपित के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।
बुधवार को आरोपित शिक्षक की लोकेशन का रतनगढ़ में पता चला तो वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि छह दिन की फरारी के दौरान आरोपित ने अलग-अलग ठिकानों पर पनाह ली। पूछताछ में मिली जानकारी को वेरिफाइ किया जा रहा है।
source of jagran
तीन छात्राओं ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप
दरअसल, आठवीं तक के सरकारी विद्यालय में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक राजेश काफी लंबे समय से इस स्कूल में कार्यरत थे। 18 जुलाई को उन पर आठवीं की एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। शोर मचाने पर पता चला कि आरोपित ने दो अन्य छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की थी।
इसके बाद ग्रामीणों ने विद्यालय में पहुंचकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक छात्रा के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया। दो दिन बाद तीनों छात्राओं की सीडब्ल्यूसी में काउंसलिंग कराई गई, जिसमें छात्राओं ने शिक्षक की घिनौनी करतूत को उजागर करते हुए बताया कि एक छात्रा के साथ एक साल पहले भी इसी तरह की वारदात हुई थी। लेकिन उस वक्त बदनामी के डर की वजह से शिकायत नहीं की गई।