सौरभ की हत्‍या के ल‍िए साहिल-मुस्कान ने 8 द‍िनों तक चाकू से क‍िया था रिहर्सल, फ‍िर उस्‍तरे से… मेरठ कांड में नया खुलासा

Meerut News सौरभ की हत्या की प्लानिंग साहिल और मुस्कान नवंबर में कर चुके थे। मुस्कान को पता था कि सौरभ लंदन से फरवरी में भारत लौटेगा। क्योंकि उसका वीजा एक्सपायर हो चुका था। दोबारा से वीजा बनवाने के बाद सौरभ लंदन जाना चाहता था। इस बार वह बेटी पीहू को भी अपने साथ ले जाना चाहता था। उसने पीहू के पासपोर्ट के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर दिया था।

Source of News:-jagran.com

  1. चाकू चलाने में मुस्कान को परेशानी हो रही थी, तब चाकू के बाद उस्तरा खरीद कर लाए थे
  2. मुस्कान ने उस्तरे से गले पर वार किया, साहिल ने चाकू से गर्दन को शरीर से अलग कर दिया

जागरण संवाददाता, मेरठ। शारदा रोड से 22 फरवरी को मुस्कान ने 800 रुपये में दो चाकू खरीदे थे। उसके बाद आठ दिनों तक मुस्कान और साहिल ने चाकू से सौरभ का वध करने के लिए रिहर्सल की। मुस्कान अपने हाथ से चाकू नहीं चला पा रही थी। इसलिए हत्या के लिए मुस्कान एक उस्तरा भी खरीद कर लाई। सीने पर चाकू से तीन वार करने के बाद मुस्कान ने साैरभ का उस्तरे से गला काटा। उसके बाद चाकू से वार कर साहिल ने शरीर को सिर से अगल कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए उस्तरे को भी बरामद कर लिया। उस्तरे पर सौरभ के खून से निशान भी फोरेसिंक टीम को मिले है।

सौरभ राजपूत की हत्या की प्लानिंग साहिल और मुस्कान नवंबर माह में कर चुके थे। मुस्कान को पता था कि सौरभ लंदन से फरवरी में भारत लौटेगा। क्योंकि उसका वीजा एक्सपायर हो चुका था। दोबारा से वीजा बनवाने के बाद सौरभ लंदन जाना चाहता था। इस बार वह बेटी पीहू को भी अपने साथ ले जाना चाहता था। उसने पीहू के पासपोर्ट के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर दिया था।

ड्रम में शव के ऊपर म‍ि‍ट्टी डालकर पौधा लगाना चाहती थी मुस्‍कान 

बताया जाता है कि सौरभ को मुस्कान ने उसके साथ लंदन जाने से इनकार कर दिया था। उस समय मुस्कान सौरभ के साथ लंदन जाने के बजाय साहिल के संग मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग कर रही थी। पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि पहले ड्रम में शव के ऊपर मिट्टी डालकर पौधा लगाने का विचार आया था। शव से गंद आने की वजह से ड्रम में सीमेंट डालकर सील कर दिया था। ताकि शव का गंध बाहर नहीं आ सकें।

पुलिस के मिले साक्ष्य से लग रहा था कि मुस्कान को हमेशा साहिल के खोने का डर सताता था। इसलिए वह सौरभ की हत्या कर साहिल से शादी करना चाहती थी। ताकि साहिल उससे कभी अलग नहीं हो सके। यही कारण है कि स्नैपचैट पर साहिल की मां बनकर बातचीत करती थी।

साहिल को कहती थी कि मुस्कान उसके लिए सही है। इसलिए सौरभ का वध कर मुस्कान को हासिल कर ले। मरी हुई मां की इच्छा समझते हुए साहिल ने सौरभ की हत्या करने की मुस्कान से साथ प्लानिंग की। हत्या काे अंजाम देने के बाद दोनों ही हिमाचल चले गए थे।

पीहू के कपड़े खरीदते हुए वीडियो वायरल

सौरभ ने बेटी पीहू के जन्मदिन पर कपड़े खरीदे थे। उसकी यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में सौरभ पत्नी मुस्कान के संग मिलकर पीहू के लिए खरीदारी करते नजर आ रहे है। उसके अलावा भी कई अन्य वीडियो प्रसारित हो रही है, जिनमें मुस्कान डांस करती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: Saurabh Murder: प्रेग्‍नेंट है मुस्‍कान? जेल में बिगड़ी तबीयत तो डॉक्‍टरों ने कराया टेस्‍ट, सामने आया सच

Related Posts

अमेरिका के साथ पुराने रिश्ते खत्म’, कनाडा के पीएम ने कर दिया एलान; देश की जनता को दी बड़ी चेतावनी

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी ऑटो टैरिफ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका के इस फैसले…

Ghaziabad में बड़ा हादसा, कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटा; तीन मजदूरों की मौत और छह घायल

गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह लोग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *