
Meerut Murder Case मेरठ में सौरभ की बेरहमी से हत्या करने वाले साहिल ने जेल पहुंचते ही जेल अधिकारियों से बाल कटवाने की इच्छा जताई। जेल प्रशासन ने नाई बुलाकर उसके बाल कटवा दिए। बाल व दाड़ी कटवाने के बाद साहिल की बनी आम पहचान पूरी तरह बदल गई है। ऐसे में उसे बाहर का कोई आदमी शायद ही पहचान पाए।
Source of News:-jagran.com
- जेल में साहिल के काटे गए ढाई फीट लंबे बाल
- जेल प्रशासन ने कहा, साहिल की इच्छा पर काटे गए बाल
- बंदियों से दूर रखा गया है साहिल
जागरण संवाददाता, मेरठ। Saurabh Murder Case: सौरभ की बेरहमी से हत्या के बाद देश-दुनिया में चर्चाओं में आए रहस्यमय किरदार साहिल ने जेल में नया पैतरा सामने आया है। उसने अपना पुराना लुक बदल लिया है। वीडियो व तस्वीरों में मुस्कान संग सिर पर जटा रूपी बालों की पोटली को उसने अलविदा कह दिया है। साहिल ने जेल में अब फौजी स्टाइल अपनाई है।
जेल पहुंचते ही उसने जेल अधिकारियों से बाल कटवाने की इच्छा जताई। जेल प्रशासन ने नाई बुलाकर उसके बाल कटवा दिए। बाल व दाड़ी कटवाने के बाद साहिल की बनी आम पहचान पूरी तरह बदल गई है। ऐसे में उसे बाहर का कोई आदमी शायद ही पहचान पाए। जेल प्रशासन ने साहिल के बाल कटवाने व छोटे-छोटे बाल रखने की पुष्टि की है। कहा, जेल में उसे अनुशासन का हवाला दिया तो उसने खुद ही बाल कटवाने की इच्छा जताई थी।
सौरभ की हत्या के बाद साहिल-मुस्कान इस समय सुर्खियों में है। लोग दिल भरकर दोनों को कोस रहे हैं, भला-बुरा कह रहे हैं। जेल की चार दीवारी में सींखचों के पीछे मौजूद बड़ी संख्या भी इससे अछूती नहीं है। जेल सूत्रों की माने तो मुस्कान को लेकर महिला बंदियों में भी खासा गुस्सा है। उन्हें अन्य महिला बंदियों से अलग रखा गया है, लेकिन उससे कोई बात करने का प्रयास भी नहीं कर रहा है।
बैरक के बाहर से निकलने वाली महिला बंदियों को मुस्कान देखती रहती है। उसकी सुरक्षा में दो महिला वार्डन को रखा गया है। ऐसा ही हाल साहिल का है। बंदियों के गुस्से को देखते हुए उसे सुरक्षित रखना जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। दो बंदी रक्षक के अलावा लंबरदार (सजायाप्ता कैदी जो सुरक्षा में जेल प्रशासन की मदद करते हैं) को भी लगाया गया है।
जेल में बाल कटवाने के बाद हालांकि साहिल की पहचान बदल गई है, लेकिन उसकी बैरक में हर कोई उसे जानता है। दस दिन बीतने पर साहिल को किस बैरक में रखा जाए व क्या काम दिया जाए ? इस पर जेल अधिकारी विचार कर रहे हैं। जेल अधिकारियों का कहना है, बंदी की इच्छानुसार उसे पसंद का काम दिया जा सकता है। जेल प्रशासन ने कहा, नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार व काउंसलिंग के बाद साहिल व मुस्कान सामान्य स्थिति में आ गए है। अन्य बंदियों जैसी उनकी दिनचर्या हो गई है।
जेल में अब सामान्य जीवन बीता रहे है साहिल मुस्कान
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि जेल में अब साहिल मुस्कान के हालात सही है। नशे के लक्षण थे वह समाप्त हो गए है। जेल की रूटीन दिनचर्या के अनुसार वह काम कर रहे हैं। दोनों जेल में सामान्य जीवन जी रहे हैं। साहिल मुस्कान से अब तक कोई नहीं मिला। बुधवार को साहिल की नानी पुष्पा देवी ने मुलाकात के लिए पर्ची लगाई थी। परिवार, अधिवक्ता व मित्र जेल मैनुअल के अनुसार मुलाकात कर सकते हैं।
नानी की मुलाकात करा दी गई है। मुस्कान साहिल के अधिवक्ता मांगने का पत्र जिला विधिक प्राधिकरण को भेज दिया गया है। वह ही अधिवक्ता की नियुक्ति संबंधी फैसला लेंगे। उन्होंने कहा, अभी दोनों को जेल में आए दस दिन नहीं हुए है। दस दिन बाद दोनों की बैरक चेंज होगी इसके बाद काम पर लेने का फैसला लिया जाएगा। वह जिस काम को कहेंगे वह काम उसे दिया जाएगा। अभी उन्होंने कोई इच्छा जाहिर नहीं की है।
जेल में अनुशासन के अनुसार बंदी को रहना होता है। इसी आधार पर उसके रहने व पहनावे पर फैसला लिया गया है। उसने बाल कटवाने का आग्रह किया था, बाल कटवाए गए है। दोनों पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Saurabh Murder: ‘सब कुछ मुस्कान ने किया…’, जेल में मिलने पहुंचीं साहिल की नानी ने और क्या कहा?