4.75 करोड़ रुपये की बिक्री, ‘वोकल फॉर लोकल’ की धूम… इकोनॉमी के लिए गेमचेंजर होगी इस बार की दिवाली

Diwali To Boost Economy: CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री और दिल्ली की चांदनी चौक सीट से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में कमी और “वोकल फॉर लोकल” अभियान ने व्यापार जगत में नई जान फूंक दी है.

Diwali Gamachanger For Economy: जैसे-जैसे दीपों का त्योहार दिवाली नजदीक आ रहा है, पूरे देश के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है. रंग-बिरंगी सजावट, भीड़भाड़ और खरीदारी के उत्साह ने इस त्योहारी सीजन को खास बना दिया है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, इस साल दिवाली पर देश में कुल 4.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार की संभावना है, जो पिछले एक दशक में सबसे मजबूत त्योहारी सीजन माना जा रहा है.

‘वोकल फॉर लोकल’ बना व्यापारियों के लिए गेम चेंजर
CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री और दिल्ली की चांदनी चौक सीट से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में कमी और “वोकल फॉर लोकल” अभियान ने व्यापार जगत में नई जान फूंक दी है. उन्होंने कहा, “यह दिवाली केवल घरों को ही नहीं, बल्कि देश के लाखों व्यापारियों, निर्माताओं, कारीगरों और सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों के जीवन को भी रोशन करेगी.”

स्वदेशी उत्पादों की बढ़ी मांग
खंडेलवाल ने बताया कि इस बार बाजारों में स्वदेशी उत्पादों की मांग में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. पारंपरिक बाजारों से लेकर आधुनिक मॉल तक, हर जगह भारतीय उत्पादों की चमक छाई हुई है. हर वर्ग के उपभोक्ता अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं, जिससे देश की घरेलू अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है.

जहां करोड़ों लोग छोटे स्तर पर दिवाली की खरीदारी कर रहे हैं, वहीं लाखों उपभोक्ता बड़ी मात्रा में खर्च कर रहे हैं. यही उत्साह इस सीजन को भारत के रिटेल सेक्टर के लिए स्वर्णिम अवसर बना रहा है.

सर्विस सेक्टर में आई नई रौनक
दिवाली की रौनक सिर्फ दुकानों और बाजारों तक सीमित नहीं रही. होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, कैटरिंग, टैक्सी सेवाएं, डेकोरेटर और कलाकारों के काम में भी उछाल देखा जा रहा है. खंडेलवाल ने कहा, “दिवाली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि भारत की आर्थिक व्यवस्था को ऊर्जा देने वाला त्यौहार है.”

Source of News:- abplive.com

खंडेलवाल ने देश के व्यापारियों और उपभोक्ताओं से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और गुणवत्ता पर भरोसा बनाए रखें. उन्होंने कहा, “इस दिवाली भारत में खर्च किया गया हर रुपया किसी भारतीय उद्यम को सशक्त करेगा.” यह दिवाली न केवल घरों को बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी नई रोशनी देने वाली साबित हो रही है.

Related Posts

संभल बवाल की बरसी: किले में तब्दील शहर, हाई अलर्ट पर पुलिस, PAC और RAF तैनात; मस्जिद के आसपास ड्रोन से निगरानी

संभल में हुए बवाल के एक साल पूरा होने पर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। शोक और जश्न पर पुलिस की निगरानी है। आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कार्रवाई होगी।…

धर्मेंद्र की अंतिम विदाई: ईशा देओल और हेमा मालिनी की आंखों में आंसू, देखें इमोशनल वीडियो

Dharmendra Final Farewell: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अचानक निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. यह यकीन कर पाना कि अभिनेता अब हमारे बीच नहीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *