SG तुषार मेहता की दलील और CJI सूर्यकांत की बेंच का बड़ा कदम, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रोक, अरावली पर 5 सवाल

CJI Surya Kant Aravalli Hills: अरावली हिल्‍स से जुड़े विवाद पर सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने 29 दिसंबर 2025 को अहम सुनवाई की. बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को इस मामले में कोर्ट की सहायत करने को कहा गया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 21 जनवरी 2026 को होगी.

CJI Surya Kant Aravalli Hills: अरावली हिल रेंज की परिभाषा को लेकर उठे सवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 29 दिसंबर 2025 को बड़ा निर्णय देते हुए अपने ही पूर्व के फैसले के अमल पर रोक लगा दी है. CJI जस्टिस सूर्यकांत की अध्‍यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने पर्यावरण से जुड़े इस मामले पर अहम सुनवाई की. सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए. शीर्ष अदालत ने उन्‍हें इस मामले में कोर्ट की सहायता करने को कहा है. सोमवार को भी इस मामले में एसजी तुषार मेहता ने पहले इस मामले में पक्ष रखा. उनकी दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट अरावली मामले से जुड़े विवाद को लेकर 5 सवाल तय किए हैं. साथ ही एक्‍सपर्ट कमेटी बनाने का भी सुझाव दिया है. कमेटी की रिपोर्ट आने तक अब 20 नवंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिया गया फैसला प्रभावी नहीं होगा. इस मामले पर अब अगली सुनवाई 21 जनवरी 2026 को होगी.


अरावली पहाड़ियों से जुड़े अहम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. प्रधान न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने इस मामले में स्वतः संज्ञान (सुओ मोटो) लेते हुए 20 नवंबर 2025 के अपने पिछले फैसले को फिलहाल स्थगित (इन एबेयन्स) कर दिया है. कोर्ट ने साफ कहा है कि किसी भी आदेश को लागू करने से पहले निष्पक्ष और स्वतंत्र विशेषज्ञों की राय लेना जरूरी है. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत की सहायता की. कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य संबंधित राज्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी 2026 को होगी.

कोर्ट की अहम टिप्पणी
सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि अरावली पहाड़ियों और अरावली रेंज की परिभाषा को लेकर कुछ गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. कोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि मौजूदा परिभाषा से कहीं कोई संरचनात्मक विरोधाभास (स्ट्रक्चरल कॉन्ट्राडिक्शन) तो पैदा नहीं हो रहा. CJI ने चिंता जताई कि अगर परिभाषा स्पष्ट नहीं हुई, तो इसका उल्टा असर यह हो सकता है कि गैर-अरावली इलाकों का दायरा बढ़ जाए, जिससे उन क्षेत्रों में बिना रोक-टोक खनन (माइनिंग) को बढ़ावा मिल सकता है. ऐसे में कोर्ट ने कहा कि पक्की और संतुलित गाइडेंस देने के लिए विशेषज्ञों की राय बेहद जरूरी है.

Source of News:- news18.com

अवैध खनन और पर्यावरण की चिंता

अरावली पहाड़ियां देश के सबसे पुराने पर्वत शृंखलाओं में से एक हैं और उत्तर भारत के पर्यावरण संतुलन में उनकी बड़ी भूमिका है. अरावली क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन, जंगलों की कटाई और पर्यावरणीय नुकसान के आरोप लगते रहे हैं. कोर्ट की टिप्पणी से साफ है कि वह किसी भी तरह की अस्पष्टता के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकना चाहता है.

Related Posts

6 साल की बच्ची के सामने मां की बेरहमी से हत्या, पिता और बुआ ने मूसल से किए कई वार, फिर गढ़ी झूठी कहानी

36 साल की महिला की बेहरमी से हत्या किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस की टीम ने इस पूरे मामले की जांच की है। जिसमें कई…

अरावली हिल्स मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर लगाई रोक, केंद्र और राज्यों को जारी किया नोटिस

सीजेआई ने कहा कि यह भी तय किया जाना चाहिए कि 12,081 में से 1,048 पहाड़ियों का 100 मीटर ऊंचाई के मानदंड पर खरा उतरना तथ्यात्मक और वैज्ञानिक रूप से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *