प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ी, 6 दिन से धरना जारी

Shankracharya In Magh Mela: माघ मेले में मौनी अमावस्या से ही धरने पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ गई है.

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के दिन से ही धरने पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ गई है. शंकराचार्य बीते 6 दिनों से धरने पर बैठे हैं.

जानकारी के अनुसार शंकराचार्य को बुखार आ गया है. वह अभी तक दिन में सिर्फ 2 बार पालकी पर आए हैं. फिलहाल वह अपने वैन में आराम कर रहे हैं. मौनी अमावस्या के दिन प्रशासन के रवैये से नाराज शंकराचार्य अभी तक अपने शिविर में वापस नहीं लौटे हैं.

इससे पहले अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि वे सवा लाख शिवलिंग स्थापित नहीं कर पाए और जब तक प्रशासन माफी नहीं मांगता, तब तक वसंत पंचमी का स्नान नहीं करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि मौनी अमावस्या के दिन उन्हें पालकी में संगम स्नान से रोका गया, इस दौरान उनके शिष्यों के साथ धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए. विवाद को समाप्त करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपील की है.

‘इतना पैसा कहां से आया…’, शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने सतुआ बाबा को लगाई फटकार

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के लक्षेश्वर धाम में सवा लाख शिवलिंगों की स्थापना प्रस्तावित थी. इस स्थापना से पहले शंकराचार्य को इन शिवलिंगों को प्रयाग की धरती पर लाकर जनता के दर्शन के लिए उपलब्ध कराना था, साथ ही उनका विधिवत पूजन भी होना था. वर्तमान स्थिति यह है कि स्वामी बाहर हैं, जबकि शिविर के भीतर रखे शिवलिंग साधना और पूजन की प्रतीक्षा में हैं. बताया जा रहा है कि सवा लाख में से कुछ शिवलिंग ही यहां पहुंच पाए हैं, जबकि शेष कार्टूनों में पैक होकर रखे हैं. इसके अलावा शिवलिंगों की एक और खेप भी आनी थी. जब भक्त इन शिवलिंगों को इस स्थिति में देख रहे हैं, तो वे अपना आक्रोश भी व्यक्त कर रहे हैं.

Source of News:- abplive.com

इन सबके बीच संत समाज की ओर से शांति और संयम बरतने की अपील सामने आई है. नासिक में संत महंत रामस्नेही दास और महंत बैजनाथ ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों का समाधान टकराव नहीं, बल्कि सम्मानजनक बातचीत और आपसी समझ से होना चाहिए.

Related Posts

UP: मां, पत्नी और दोनों बेटों के शरीर को 16 गोलियों से किया छलनी… पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई नृशंसता

सहारनपुर में हुए नृशंस हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मां, पत्नी और दोनों बेटों को चार-चार गोलियां मारी थीं। कमरे…

UP: छोटी सी जिद… खामोश हो गईं तीन जिंदगियां, झगड़े की वजह से हर कोई हैरान; बेटी-बेटे को जहर दे मां ने दी जान

Saharanpur mother and kids death news: सहारनपुर में एक महिला ने बेटी और बेटे को जहर देने के बाद खुद भी जान दे दी। शौचालय के विवाद में महिला ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *