दिल्ली में गजब गुंडागर्दी, बीच सड़क युवक को नंगा कर पीटा, पुलिसवाले थमाते रहे कपड़े, सीना ताने रहे बदमाश

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में दबंगों ने पहले पीड़ित को उसके घर से जबरन खींचा, फिर सड़क पर घसीटते हुए बेटे को नंगा कर बेरहमी से पीटा. फुटेज में यह भी दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी पीड़ित के कपड़े उठाकर उसे देने की कोशिश करता है, लेकिन सारे बदमाश सीना तानकर वहीं खड़े रहे.

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से दिनदहाड़े गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना 2 जनवरी को हुई थी, जिसका CCTV फुटेज अब सामने आया है. इस वीडियो में दबंगों की हैवानियत और सड़क पर तमाशबीन बनी भीड़ साफ दिखाई दे रही है. आरोप है कि दबंगों ने पहले पीड़ित को उसके घर से जबरन खींचा, फिर सड़क पर घसीटते हुए बेटे को नंगा कर बेरहमी से पीटा. इस पूरी वारदात के दौरान कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया.


CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ युवक पहले पीड़ित को घर से बाहर खींचते हैं और फिर सड़क पर घसीटते हुए उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं. इसके बाद युवक को नंगा कर बीच सड़क पर लगातार पीटा जाता रहा, जबकि आसपास खड़ी भीड़ तमाशबीन बनी रही. हैरान करने वाली बात यह है कि जब कुछ देर बाद बाइक पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तब भी आरोपी बेखौफ होकर वहीं मौजूद रहे और सीना तानकर खड़े दिखाई दिए.


पुलिस के सामने ही युवक की पिटाई
फुटेज में यह भी दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी पीड़ित के कपड़े उठाकर उसे देने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक दबंगों की दबंगई साफ नजर आती रही. पीड़ित की पिटाई पुलिस की मौजूदगी में भी जारी रही, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पीड़ित की पहचान राजेश गर्ग के रूप में हुई है, जिनके घर में जिम चलता है. इसी जिम को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बताया जा रहा है, जो इस हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इस मामले में आरोपियों विकास यादव, शुभम यादव, ओमकार यादव और पिंटू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


अब क्या कह रही पुलिस?
डीसीपी ईस्ट के मुताबिक, लक्ष्मी नगर मारपीट मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, CCTV फुटेज में मारपीट करते हुए कई अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जो फिलहाल फरार हैं.

Source of News:- news18.com


दिल्ली पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस घटना ने एक बार फिर राजधानी की कानून-व्यवस्था और पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Related Posts

नेपाल: भारतीय सीमा के पास फिर भड़की हिंसा, हाई अलर्ट के बाद बॉर्डर सील

Nepal Unrest: नेपाल के पारसा और धनुषा जिलों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है, जिसके बाद भारतीय सीमा सील कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी किया गया है।…

Delhi Riots: शरजील इमाम, उमर खालिद को जमानत नहीं, 5 आरोपियों को बेल, SC बोला- ‘जीने का अधिकार, लेकिन…’

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि उमर खालिद और शरजील इमाम की भूमिका बाकी आरोपियों से अलग है. यह देखना होगा कि क्या सभी को बंद रखना जरूरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *