ऑस्ट्रेलिया से आई दिल दहलाने वाली खबर, अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा क्रिकेटर

IND vs AUS T20I सीरीज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया से एक बुरी खबर आई है। एक क्रिकेटर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Cricket in Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से T20I सीरीज का आगाज होना है। इस मैच पर सभी की निगाहें लगी हैं, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में एक क्रिकेटर को नेट प्रैक्टिस के दौरान सिर पर गेंद लगने से गंभीर चोट लग गई है। फिलहाल चोटिल क्रिकेटर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। इस खबर ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। यह दुखद खबर मेलबर्न से आई है।

नेट्स में लगी गेंद
दरअसल, यह हादसा 28 अक्टूबर को शाम करीब 4:45 बजे मेलबर्न के दक्षिण-पूर्वी इलाके फर्नट्री गली के वॉली ट्यू रिजर्व मैदान पर हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवा खिलाड़ी फर्नट्री गली और एल्डन पार्क के बीच खेले जाने वाले T20 मुकाबले से पहले नेट्स में वार्मअप कर रहा था, जब एक गेंद सीधे उसके सिर पर लगी।

घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद साथी खिलाड़ियों और अधिकारियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की। मौके पर मौजूद मोबाइल इंटेंसिव केयर एम्बुलेंस और एडवांस्ड लाइफ पैरामेडिक्स ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और गंभीर हालत में खिलाड़ी को मोनाश मेडिकल सेंटर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि क्रिकेटर की स्थिति नाजुक है और वह अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है। रिंगवुड एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष माइकल फिन ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस समय हमारी पूरी संवेदनाएं खिलाड़ी और उसके परिवार के साथ हैं। हम क्लब और अधिकारियों को हर संभव सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Source of News:- indiatv.in

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही खिलाड़ी को चोट लगी, तीन-चार साथी खिलाड़ी तुरंत मदद के लिए दौड़े। कुछ ही मिनटों में एम्बुलेंस, दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गए। एक चश्मदीद ने बताया कि पहले तो लगा कि सिर्फ सिर पर हल्की चोट लगी है, लेकिन जब डिफिब्रिलेटर मंगवाया गया, तभी समझ आया कि मामला बेहद गंभीर है। इस हादसे से मेलबर्न की स्थानीय क्रिकेट कम्युनिटी गहरे सदमे में है और क्रिकेट विक्टोरिया ने भी घटना पर चिंता जताई है। सभी इस युवा क्रिकेटर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

Related Posts

अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर भड़के खालिस्तानी आतंकी, दिलजीत दोसांझ को दी धमकी

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने दिलजीत दोसांझ को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉन्सर्ट को रद करने की धमकी दी है। यह धमकी दोसांझ द्वारा अमिताभ बच्चन के पैर…

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राफेल में भरी उड़ान, ऑपरेशन सिंदूर में इसी फाइटर जेट ने पाक में मचाई थी तबाही

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल विमान में उड़ान भरी। जिस विमान में राष्ट्रपति सवार थीं, उसे कैप्टन अमित गेहानी चला रहे थे। राष्ट्रपति का हरियाणा में यह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *