‘बहन-बेटियों ने NDA की जीत पक्की की, मां सीता के आशीर्वाद से बिहार विकसित बनेगा’, पढ़िए सीतामढ़ी में क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बिहार में एनडीए की जीत पक्की हो चुकी है। इसका श्रेय उन्होंने बिहार की बहन-बेटियों को दिया। इसके साथ ही भरोसा दिलाया कि मां सीता के आशीर्वाद से बिहार विकसित होगा।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार चरम पर है। इसी वजह से पीएम मोदी लगातार बिहार में बने हुए हैं और धुआंधार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। शनिवार (8 अक्टूबर) को वह बिहार के सीतामढ़ी में थे। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान महागठबंधन पर निशाना साधते हुए एनडीए की जीत का दावा किया। उन्होंने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का आभार भी जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां सीता के आशीर्वाद से बिहार विकसित बनेगा।

पीएम मोदी ने कहा, “पहले चरण के मतदान में बिहार ने कमाल कर दिया है। पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है। चारों तरफ ये चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास को चुना है, NDA को चुना है। बिहार की बहनों-बेटियों ने भी NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है। “

महागठबंधन पर निशाना साधा
कांग्रेस और आरजेडी की अगुआई वाले गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आरजेडी वाले बिहार के बच्चों के साथ क्या करना चाहते हैं, ये उनके नारे में साफ साफ दिख जाता है। आरजेडी के मंचों से साफ साफ कहलवाया जा रहा है, उन्हें रंगदार बनना है। आप मुझे बताइए बिहार का बच्चा रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर बनना चाहिए। क्या रंगदार बनाने वालों को जीतने देंगे। बिहार का बच्चा रंगदार नहीं बन सकता, डॉक्टर बनेगा, इंजीनियर बनेगा, अदालत में जज बनेगा।

बिहार में हैंड्स अप कहने वालों की जगह नहीं है, स्टार्ट अप की जगह होगी। हम बच्चों के हाथ में किताबें, कंप्यूटर, लैपटॉप दे रहे हैं। हमारे बच्चे खेल में आगे बढ़ें, इसलिए हम उन्हें बैट, हॉकी स्टिक, फुटबॉल और वालीबॉल दे रहे हैं। जंगलराज का मतलब है – कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु:संस्कार, करप्शन। ये कु:संस्कार से भरे हुए लोग हैं, कुशासन का राज चाहते हैं।”

मां सीता के आशीर्वाद से बिहार विकसित बनेगा
पीएम मोदी ने कहा, “हम आज सीतामढ़ी में जो माहौल देख रहे हैं, वो दिल को छूने वाला है। ये माहौल भी इस बात का संदेश दे रहा है कि ‘नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार NDA सरकार।’ आप लोगों में इन 3 मिनट में अच्छे-अच्छों की नींद उड़ा दी है। यही तो जनता-जनार्दन की ताकत होती है। मां सीता की इस पुण्य भूमि पर मैं आया हूं, ये भी बड़ा सौभाग्य है। मुझे 5-6 साल पहले का आज का ही दिन याद आता है। वो तारीख थी 8 नवंबर, 2019, जब माता सीता की इस धरती पर मैं आया था और यहां से अगले दिन मुझे पंजाब में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए निकलना था और अगले ही दिन सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या पर फैसला भी आना था।

Source of News:- indiatv.in

मैं मन ही मन प्रार्थना कर रहा था कि सीता मैया के आशीर्वाद से फैसला रामलला के पक्ष में ही आए और जब सीता माता की धरती से प्रार्थना की जाए, वो कभी विफल जाती है क्या? ऐसा ही हुआ, सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में ही फैसला दिया। आज मां सीता की इस पुण्य भूमि पर आया हूं, आपका आशीर्वाद ले रहा हूं, तो इतने उत्साह से भरे लोगों के बीच वो दिन याद आना स्वाभाविक है। मां सीता के आशीर्वाद से ही बिहार विकसित बिहार बनेगा। ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले सालों में बिहार के बच्चों का भविष्य क्या होगा, आपकी संतानों का भविष्य क्या होगा। इसलिए ये चुनाव बहुत अहम है।”

Related Posts

फरक्‍का बैराज एग्रीमेंट क्‍या है? गंगा वाटर ट्रिटी से कितना अलग? भारत खोल दे गेट तो बांग्‍लादेश का क्‍या होगा?

India-Bangladesh Water Treaty: बांग्‍लादेश में शेख हसीना की अगुआई वाली लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार का तख्‍तापलट कर दिया गया. इसके बाद नोबेल पुरस्‍कार विजेता मोहम्‍मद यूनुस को बांग्‍लादेश…

क्या जामा मस्जिद के बाहर भी चलेगा बुलडोजर? दिल्ली हाईकोर्ट ने MCD को दिया 2 महीने का समय

दिल्ली हाईकोर्ट ने जामा मस्जिद के बाहर अतिक्रमण को लेकर MCD को दो महीने में सर्वे कर कार्रवाई का आदेश दिया है। बता दें कि जामा मस्जिद तक जाने वाली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *