…तो भारत जाने के लिए अपने छात्रों को नहीं देंगे NOC’, कलिंगा यूनिवर्सिटी मामले में नेपाल सरकार की धमकी

KIIT में नेपाली छात्र की आत्महत्या मामले पर नेपाल सरकार ने भारत को धमकी दी है।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि नेपाल की रहने वाली प्रकृति लमसल को उसके बैचमेट और एक्स बॉयफ्रेंड अद्विक श्रीवास्तव द्वारा परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के एक ग्रुप ने प्रकृति लमसल के लिए न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

Source of News:-jagran.com

प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, आरोप है कि  KIIT के सुरक्षाकर्मियों और फैकल्टी मेंबर्स विरोध प्रदर्शन में शामिल नेपाल के छात्रों के साथ अभद्रता की।

इसके बाद  गर्ल्स हॉस्टल के निदेशक और कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया। ओडिशा पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी छात्र अद्विक श्रीवास्तव के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नेपाल के संसद में उठा मुद्दा

नेपाल के संसद में भी यह मुद्दा उठा।  शिशिर खनाल, बीना लामा, सीता मिजर, शेर बहादुर कुंवर और शांति बीका सहित कई सांसदों ने यह मुद्दा उठाया है। वहीं, ओडिशा पुलिस ने मंगलवार को एम्स भुवनेश्वर में पोस्टमार्टम के बाद नेपाली छात्रा का शव उसके पिता को सौंप दिया है।

नेपाल के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि भारत में नेपाली दूतावास के दो अधिकारियों को नेपाली छात्रों की मदद के लिए ओडिशा भेजा गया है।

साथ ही उन्होंने बताया है कि छात्रों के पास उनकी प्राथमिकता के लिहाज से विकल्प हैं कि वो या तो हॉस्टल में ही रहें या फिर घर लौट आएं।

नेपाल के विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने कहा कि हमारी सरकार, भारत के विदेश मंत्रालय के साथ इस मामले पर लगातार चर्चा कर रही है। भारत सरकार ने आश्वस्त किया है कि वह नेपाल के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

यह भी पढ़ेंनेपाली छात्रा की मौत को लेकर ओडिशा में बड़ा एक्शन, KIIT के 3 डायरेक्टर समेत 6 गिरफ्तार


Related Posts

Gurugram Fire: बसई चौक पर भीषण आग, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

Gurugram Slum Fire गुरुग्राम के बसई चौक के पास स्थित झुग्गियों में शनिवार सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में…

म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही… अफगानिस्तान में भी डोली धरती, अब तक 150 लोगों की मौत- पढ़ें बड़े अपडेट्स

Source of News:-jagran.com शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया जिससे 140 से अधिक लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए। बांगकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *