SSC Pakistan Exam Centre: SSC ने पाकिस्तान में दिया एग्जाम सेंटर? वायरल पोस्ट ने मचाया हंगामा, जानें सच्चाई!

सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट दावा कर रही है कि SSC ने स्टेनोग्राफर परीक्षा का सेंटर पाकिस्तान में अलॉट किया है. इस दावे के बाद लोग हैरान है. आखिर क्या है इस दावे की सच्चाई? क्या वाकई SSC ने पाकिस्तान में सेंटर बनाया है या ये कोई तकनीकी गलती है?

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा 2025 के लिए एक परीक्षा केंद्र पाकिस्तान में अलॉट किया है. इस पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग इसे SSC की लापरवाही या तकनीकी गलती बता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे ‘Eduquity’ सॉफ्टवेयर की विफलता का परिणाम बताया, जो SSC के लिए परीक्षा केंद्र आवंटन का काम करता है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई, जिसमें दावा किया गया कि SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा का एक सेंटर पाकिस्तान में अलॉट किया गया है. इस पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया, जिसमें कथित तौर पर एडमिट कार्ड या सेंटर अलॉटमेंट की जानकारी में पाकिस्तान का नाम दिख रहा था.

SSC की आधिकारिक स्थिति
SSC ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन विशेषज्ञों और उपलब्ध जानकारी के आधार पर यह दावा संदिग्ध प्रतीत होता है. SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 2025 का आयोजन 6 से 8 अगस्त 2025 तक भारत के 85 शहरों में 157 केंद्रों पर किया गया, जिसमें 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर दी गई जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्र केवल भारत के नौ क्षेत्रों—उत्तरी क्षेत्र (NR), पश्चिमी क्षेत्र (WR), मध्य क्षेत्र (CR), पूर्वी क्षेत्र (ER), उत्तर-पूर्वी क्षेत्र (NER), दक्षिणी क्षेत्र (SR), कर्नाटक-केरल क्षेत्र (KKR), मध्य प्रदेश क्षेत्र (MPR) और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र (NWR)—में ही आवंटित किए जाते हैं.

फेक है पोस्ट
पाकिस्तान में परीक्षा केंद्र आवंटित होने का दावा अविश्वसनीय लगता है, क्योंकि SSC की नीतियों में विदेशी केंद्र शामिल नहीं है. यह संभव है कि वायरल स्क्रीनशॉट में तकनीकी त्रुटि या फर्जी जानकारी हो. कई बार, हैकर्स या मजाक में लोग फर्जी एडमिट कार्ड बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते है. इस मामले की सच्चाई को समझने के लिए कुछ संभावनाओं पर विचार करना जरूरी है:

तकनीकी गलती: SSC का परीक्षा केंद्र आवंटन सॉफ्टवेयर ‘Eduquity’ पर निर्भर करता है, जो AI-आधारित प्रणाली है. यदि कोई डेटा एंट्री त्रुटि या सॉफ्टवेयर ग्लिच हुआ, तो एडमिट कार्ड में गलत स्थान का नाम छप सकता है. उदाहरण के लिए, ‘पाकिस्तान’ का नाम किसी भारतीय शहर के नाम के साथ भ्रमित हो सकता है.

source of news :- news18.com

फर्जी स्क्रीनशॉट: सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी फैलाना आम बात है. यह स्क्रीनशॉट डिजिटल रूप से एडिट किया गया हो सकता है, ताकि SSC की छवि को नुकसान पहुंचे या सनसनी फैलाई जाए.
गलतफहमी: कुछ मामलों में, उम्मीदवारों को उनके पसंदीदा केंद्र के बजाय दूर के केंद्र आवंटित किए जाते हैं. SSC ने बताया कि 79% उम्मीदवारों को उनकी पहली तीन प्राथमिकताओं में केंद्र मिले, जबकि बाकियों को औसतन 220 किमी दूर केंद्र दिए गए. यह संभव है कि किसी उम्मीदवार ने गलती से इसे ‘पाकिस्तान’ समझ लिया हो.

Related Posts

Delhi School Bomb Threat: पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल में बम की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

सुबह करीब 10.40 बजे धमकी भरा कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि लवली पब्लिक स्कूल के अंदर विस्फोटक रखा गया है। एहतियात के तौर पर छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ…

GOA nightclub fire: गोवा नाइट क्लब ‘रोमियो लेन’ का मैनेजर गिरफ्तार, 25 मौतों के मामले में दिल्ली से दबोचा गया

GOA fire accident: गोवा के रोमियो लेन नाइट क्लब के मैनेजर भारत को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी गोवा पुलिस द्वारा की गई। ‘बर्च बाय रोमियो लेन’…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *