भारत में जल्द शुरू होगा Starlink का सैटेलाइट इंटरनेट, Jio और SpaceX ने मिलाया हाथ

एयरटेल के बाद अब जियो ने भी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ समझौता किया है। इस पार्टनरशिप के बाद जियो भारत में स्टारलिंक की मदद से सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू कर पाएंगे। हालांकि यह पार्टनरशिप तभी मान्य होगी जब स्टारलिंक को भारत में अपनी सेवाएं शुूरू करने की अनुमति मिलेगी। इससे पहले कल एयरटेल ने स्टारलिंक के साथ अपनी पार्टनरशिप का एलान किया था।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ समझौता किया है। इसके तहत भारत में स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाएं शुरू की जाएंगी। इससे पहले जियो की प्रतिद्वंद्वी कंपनी एयरटेल ने स्टारलिंक के साथ पार्टनरशिप का एलान किया था।

जियो और स्पेसएक्स के बीच यह समझौता तभी मान्य होगा, जब भारत में स्टारलिंक को अपनी सेवाएं शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी। समझौते के तहत जियो और स्पेसएक्स दोनों कंपनियां मिलकर यह तलाश करेंगे कि स्टारलिंक किस तरह जियो की सेवाओं को बेहतर बना सकता है।

जियो स्टोर पर मिलेंगे स्टारलिंक के डिवाइस

जियो अपने रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए स्टारलिंक की सर्विस उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही कंपनी अपने रिटेल स्टोर्स में स्टारलिंक डिवाइसेस की बिक्री की भी प्लानिंग कर रहा है। इसके साथ दोनों कंपनियां मिलकर स्टारलिंक के इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन की प्रक्रिया को और भी सरल बनाने पर काम कर रही है।

भारत के हर नागरिक को सुलभ और तेज इंटरनेट प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्पेसएक्स के साथ यह सहयोग हमारे डिजिटल मिशन को और मजबूत करेगा।

मैथ्यू ओमन, सीईओ, रियालंस जियो

रिलायंस जियो दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर कंपनी में से एक है। वहीं, स्टारलिंक लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन टेक्नोलॉजी की मदद से इंटरनेट सर्विस देता है। दोनों कंपनियां मिलकर देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे। इस पार्टनरशिप के बाद, भारत के रिमोट जगहों में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं आसानी से मिल पाएंगी।

इस पार्टनरशिप के बाद जियो के ग्राहक, जियो और रिलायंस के स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए से स्टारलिंक की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। जियो ने अपने बयान में कहा कि स्पेसएक्स के सहयोग से भारत के सभी छोटे और मध्यम व्यवसायों, स्टार्टअप्स, स्कूलों और उद्यमों को तेज़ और भरोसेमंद इंटरनेट सेवा प्रदान की जाएगी।

जियो और स्टारलिंक की पार्टनरशिप

स्टारलिंक और जियो की पार्टनरशिप का उद्देश्य देश के उन हिस्सों में हाई-स्पीड और किफायती ब्रॉडबैंड सर्विस ऑफर करना है, जहां पारंपरिक नेटवर्क कान नहीं कर पाती है। इस पार्टनरशिप के बाद जियो एयरफाइबर और जियोफाइबर सर्विस का पूरक बनकर डिजिटल कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा। इससे पूरे भारत में डिजिटल सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार होगा।

यह भी पढ़ें: Airtel ने की SpaceX के साथ साझेदारी, भारत में मिलेगा Starlink के सैटेलाइट इंटरनेट का मजा

Related Posts

Gurugram Fire: बसई चौक पर भीषण आग, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

Gurugram Slum Fire गुरुग्राम के बसई चौक के पास स्थित झुग्गियों में शनिवार सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में…

म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही… अफगानिस्तान में भी डोली धरती, अब तक 150 लोगों की मौत- पढ़ें बड़े अपडेट्स

Source of News:-jagran.com शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया जिससे 140 से अधिक लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए। बांगकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *