अपनी मर्यादा में रहकर… राहुल-अखिलेश को किस बात पर उमा भारती ने रगड़ दिया

Uma Bharti News: भाजपा नेता उमा भारती ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है. लेकिन मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए.

लखनऊः मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री उमा भारती ने शाहजहांपुर जिले के नाम बदलने, Sir मुद्दे पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की टिप्पणी को लेकर बड़ा बयान दिया है. शाहजहांपुर के नाम बदलने को लेकर उन्होंने न्यूज18 इंडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं शाहजहांपुर गई थी एक कार्यक्रम को लेकर. वहां पर प्रभारी मंत्री, मेयर और तमाम अधिकारी वहां पर मौजूद थे. हमने उनसे कहा कि शाहजहांपुर नाम गुलामी का प्रतीक लगता है, इसके नाम बदलने को लेकर आप योगी जी से मिलिए और बात करिए.


अखिलेश-राहुल की उमा भारती ने दी हिदायत
इसके अलावा बिहार में चल रहे चुनावी प्रक्रिया Sir पर अखिलेश यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उमा भारती ने कहा कि अखिलेश यादव क्या समझेंगे कि किस तरीके से हमारी योद्धा घास की रोटी खाए हैं और किस तरीके से उन्होंने आक्रांताओं के साथ युद्ध लड़ी है. नाम बदलने की जो कवायद है उसका महत्व उनको समझ में नहीं आएगा और दूसरी तरफ जिस तरीके से चुनाव आयोग पर अखिलेश यादव हमला कर रहे हैं. लोकतंत्र में आप अपनी बातों को रख सकते हैं. लेकिन एक मर्यादा में. वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेता हैं, भले ही वह अध्यक्ष ना हो. लेकिन नेता तो वही हैं, तो उन्हें अपनी बातों को मर्यादा में रहकर कहना चाहिए.

source of news:- news18.com


‘जब वे अपनी ही बहू को रोक नहीं पाएं’
बता दें कि इससे पहले भी उमा भारती राहुल-अखिलेश पर हमला बोल चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव एक तरफ पीडीए की बात करते हैं, दूसरी तरफ पूजा पाल जैसी विधायक को पार्टी से निकाल देते हैं. सिर्फ इसलिए की उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था की तारीफ की. जब वे अपनी ही बहू को रोक नहीं पाए, जो मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा कर भाजपा में शामिल हो गईं तो दूसरे कैसे टिकेंगे.

Related Posts

UP Politics: जैसे मेरा साथ दिया, वैसे ही भतीजे का साथ दीजिए… मायावती ने बसपा में कैसे आकाश आनंद का बढ़ा दिया कद, इस चुनौती को कर रही हैं काउंटर

UP Politics: मायावती ने बसपा में भतीजे आकाश आनंद का कद बढ़ाया, पदाधिकारियों से उनका समर्थन करने को कहा. यह कदम चंद्रशेखर आजाद की बढ़ती लोकप्रियता को काउंटर करने के…

Iqra Hasan: ‘मुझे मुल्ली कहा गया, परिवार को भी गाली दी’, सपा सांसद इकरा हसन ने ‘बड़े नेता’ पर लगाया आरोप

Iqra Hasan Video: कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने आरोप लगाया है कि एक ‘बड़े नेता’ ने उन्हें ‘मुल्ली’ और ‘आतंकवादी’ कहकर अपमानित किया और उनके परिवार के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *