
गुरुग्राम में बहादुरगढ़ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और रोहित गोदारा गैंग के दो शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई। सेक्टर 10 में हुई इस मुठभेड़ में नितिन और यशपाल नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिनके पैरों में गोली लगी है। यह कार्रवाई रेवाड़ी में इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर पर हुए हमले के बाद की गई है। दोनों घायल बदमाशों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम शहर में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ ने पुलिस और अपराध जगत के बीच तनाव को फिर से उजागर कर दिया। बहादुरगढ़ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कुख्यात रोहित गोदारा गैंग के दो शूटरों, नितिन और यशपाल को गुरुग्राम के सेक्टर 10 इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना रेवाड़ी में इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर पर हमले के बाद की गई एक बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है, जिसमें बदमाशों ने इंस्पेक्टर को गोली मारी थी।
source opf news:- jagran.com
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।