लेडी साइको किलर की कहानी: तीन भतीजियों को मारा… बेटे का भी इसलिए किया कत्ल, डुबोकर मारने का था ये कारण

पानीपत की साइको किलर पूनम की खौफनाक कहानी पढ़कर हर कोई हैरान है। पूनम ने 35 माह में तीन वारदात को अंजाम दिया। तीन भतीजी और अपने बेटे को पानी में डुबोकर मार डाला। पढ़ें बच्चियों की सुंदरता से बेइंतहा नफरत करने वाली साइको किलर की दिल दहलाने वाली कहानी।

पानीपत पुलिस ने बुधवार को एक साइको किलर को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर पानी में डुबोकर बच्चों को मार देती थी। आरोप है कि उसने बीते एक दिसंबर को अपने जेठ की छह साल की बच्ची को टब में डुबोकर मार डाला। उस पर दो साल 11 माह में चार बच्चों की हत्या का आरोप है जिनमें एक उसका अपना बेटा भी है, बाकी तीन उसकी भतीजियां हैं। उसे सुंदर दिखने वाली बच्चियों से बेइंतहा नफरत थी। इसी नफरत में उसने हत्याएं कीं।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला गोहाना के भावड़ गांव के किसान नवीन की पत्नी की पूनम है। उसकी उम्र 32 साल है। वह राजनीति शास्त्र में एमए है। पूनम व उसका परिवार एक दिसंबर को पानीपत के गांव नैल्था में सतपाल के बेटे अमन के शादी समारोह में आया था। सतपाल रिश्ते में नवीन का मामा है।

पूनम और विधि अचानक हुए लापता

शादी में नवीन के दूर के रिश्तेदार संदीप अपनी छह साल की बेटी विधि और पिता पाल सिंह के साथ आए थे। शादी में जब बाकी सभी महिलाएं बरात को विदा करने गईं तो पूनम कहीं चली गई थी। उसी समय विधि भी अचानक लापता हो गई। 

स्टोर में पानी के टब में मिला शव

महिलाएं बरात विदा करके आई तो विधि नहीं मिली। ढूंढा गया तो उसका शव घर के ऊपर की मंजिल पर स्टोर में पानी के टब में मिला। इससे शादी वाले घर में हड़कंप मच गया। विधि के दादा सेवानिवृत्त उप निरीक्षक पाल सिंह ने पोती की मौत को हादसा नहीं मानकर हत्या की आशंका जाहिर की।

टब से बाहर थे बच्ची के हाथ और पांव

वजह थी कि टब एक फीट का ही था। इतने छोटे टब में बच्ची डूबकर नहीं मर सकती। बच्ची के हाथ और पांव भी टब से बाहर थे और फर्श पर दूर तक पानी बिखरा था। जिस कमरे में टब था, उसकी कुंडी भी बाहर से लगी थी। पाल सिंह ने तुंरत पुलिस को बुलाया।

एक ही समय में गायब हुई विधि और पूनम

पुलिस के बाद फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने वहां पूरी तहकीकात की और शादी में शामिल महिलाओं से भी बात की। शादी के वीडियो देखे। पुलिस को पता चला कि विधि और पूनम एक ही समय में गायब हुई।

हर बार रोना-धोना… ताकि शक न हो

हर घटना के बाद पूनम ऐसा ड्रामा करती थी कि किसी को शक नहीं हुआ कि उसने ही बच्चे को मारा है। पहली घटना में क्योंकि उसका अपना बच्ची भी मरा था इसलिए किसी को शक नहीं हुआ। दूसरी घटना में उसने ही शोर मचाकर सबको बताया कि बच्ची हौद में डूब गई है। अब तीसरी वारदात में भी उसने विधि का शव मिलने के बाद अन्य महिलाओं के साथ विलाप किया लेकिन शक की सुई उस पर घूमी और वह पकड़ी गई।

Source of News:- amarujala.com

कौन होता है साइको किलर

साइको किलर वह व्यक्ति होता है जो सनक या मनोविकार में कई लोगों की हत्या करता जाता है। उसका वारदात को अंजाम देने का तरीका भी लगभग एक जैसा होता है। वह व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है।

Related Posts

साइको किलर पर एक और खुलासा: भांजी की हत्या के इतनी देर बाद बेटे को मारा, इसलिए दूसरे पुत्र का नाम भी शुभम रखा

लेडी साइको किलर पर एक और खुलासा हुआ है। भांजी की हत्या के एक घंटे बाद पूनम ने जिगर के टुकड़े को मौत की नींद सुला दिया था। बेटे और…

साइको किलर पूनम ने मुहूर्त देखकर किया चारों बच्चों का कत्ल; जांच में खुले बड़े राज; पति नवीन ने दर्ज कराया केस

पानीपत में गिरफ्तारी के बाद साइको किलर पूनम के पति नवीन ने बरोदा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। पूनम पर आरोप है कि उसने अपने बेटे शुभम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *