सूरत: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां मौके पर, मची अफरातफरी

Surat Fire Incident: गुजरात के सूरत में एक केमिकल फैक्ट्री में भयंकर आग की घटना सामने आई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.

गुजरात में सूरत जिले के पलसाना इलाके में भीषण आग लगी है. बुधवार (17 दिसंबर) को माखीगा गांव स्थित श्री बालाजी केमिकल कंपनी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. कंपनी में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

इस घटना में केमिकल से भरा एक टैंकर भी आग की चपेट में आ गया. कंपनी में खड़े एक अन्य टेम्पो में भी आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. बारडोली, कडोदरा, कामरेज, सचिन सहित विभिन्न क्षेत्रों की फायर टीम आग पर काबू पाने में जुटी हैं. घटनास्थल पर पलसाना पुलिस का काफिला भी मौजूद है.

फोम का छिड़काव कर रहे दमकल कर्मी
फायर बिग्रेड के कर्मियों द्वारा फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए फोम का छिड़काव किया जा रहा है.पानी की बौछारों से लगातार आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि केमिकल कंपनी होने के कारण आग विकराल रूप धारण कर चुकी है. भयंकर आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही है. आग लगने के बाद आसमान में भंयकर आग का गुबार नजर आ रहा है.

घायल मजदूरों का अस्पताल में चल रहा इलाज
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में आने से एक मजदूर के घायल होने की खबर है. मजदूर को तुरंत 108 एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल अस्पताल में मजदूर का इलाज किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन की ओर से आसपास के लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया डा रहा है.

Source of News:- abplive.com

प्रशासन की ओर से लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बन रहे केमिकल की वजह से आग तेजी से फैल रही है. फिलहाल इस घटना में फायर विभाग और पुलिस की ओर आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है.

Related Posts

‘मजदूरों को 10-10 हजार रुपये, सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50% WFH’; प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का एलान

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए दो बड़े फैसले लिए हैं। निर्माण कार्य रुकने से प्रभावित रजिस्टर्ड मजदूरों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 10 हजार रुपये भेजे…

‘मैं सिर्फ स्लीपिंग पार्टनर…’, गोवा क्लब के को-ओनर का अग्निकांड पर आया पहला बयान

Goa Club Fire: गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के अग्निकांड में जलने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. इसके मालिक अजय लूथरा ने पहला बयान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *