
Bhiwani Teacher Manisha Murder: भिवानी के लोहारू में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड में एसपी का तबादला कर दिया गया है। महिला एएसआई सहित चार कर्मी निलंबित किए गए हैं। थाना प्रभारी लाइन हाजिर किया गया है। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Haryana Teacher Murder Case: हरियाणा के भिवानी के लोहारू में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड के मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भिवानी के पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला कर दिया। ड्यूटी के प्रति लापरवाही के आरोप में लोहारू थाने के प्रभारी अशोक को लाइन हाजिर और महिला एएसआई शकुंतला व डायल 112 की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) टीम के ईएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन व एसपीओ धर्मेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वहीं, रोहतक पीजीआई में शुक्रवार को दोबारा करवाए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में शिक्षिका की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। शव की आंखें और कई अंग गायब मिले हैं। हत्या से पहले दुष्कर्म होने की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इन्कार कर रखा है।
दूसरी ओर, घटना के पांच दिन बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं लगने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को भिवानी में दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे जाम कर दिया। लोहारू, ढिगावा, बहल क्षेत्र और चरखीदादरी में दुकानदारों ने बाजार बंद रखे। सोहांसरा, लोहारू सहित और कई गांवों में शुक्रवार रात कैंडल मार्च निकाला गया।
इससे पहले शुक्रवार शाम रोहतक रेंज के आईजी वाई पूर्ण कुमार ने सिंघानी में घटनास्थल का दौरा किया। ढिगावा में चल रहे धरनास्थल से 21 सदस्यीय कमेटी ने आईजी से मुलाकात कर 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन व चक्का जाम की चेतावनी दी है। कमेटी सदस्य कपूर सिंह प्रधान ने कहा कि पुलिस को समय पर सूचना देने के बावजूद लापरवाही बरती गई। इसी कारण शिक्षिका की जान गई।
आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
एसपी मनबीर सिंह की जगह 2024 बैच के आईपीएस अधिकारी सुमित कुमार को नया पुलिस अधीक्षक लगाया है। उन्होंने शनिवार को धरनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
कदम-कदम पर लापरवाही, इसलिए पुलिस पर गिरी गाज
स्कूल संचालकों से सीसीटीवी फुटेज मांगी तो नहीं दी गई। लोहारू थाने से जांच अधिकारी एएसआई शकुंतला को परिजन स्कूल लेकर गए, तब भी फुटेज नहीं उपलब्ध करवाई गई। पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
ईआरवी टीम को परिजनों ने 11 अगस्त की रात जानकारी दे दी पर उन्होंने मदद करने के बजाय परिजनों को थाने जाने को कहा। लोहारू थाने गए परिजनों की कोई सुनवाई नहीं की गई। मनीषा पर ही लांछन लगाए गए। 12 अगस्त को केवल गुमशुदगी दर्ज कर खानापूर्ति कर ली।
13 को शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। धरनार्थी चाहते थे कि एसपी मौके पर आकर उनकी बात सुने। ईआरवी टीम और लोहारू थाना पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करें लेकिन एसपी धरने पर नहीं पहुंचे और न ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की।
11 को लापता हुई शिक्षिका, परिजनों ने बताया तो डायल 112 कर्मियों ने की अभद्र टिप्पणी, थाने में परिजनों को मारे धक्के, करते रहे खानापूर्ति
ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा सिंघानी के एक प्ले स्कूल में पढ़ाती थी। 11 अगस्त को वह स्कूल गई लेकिन घर नहीं पहुंची। परिजन रात में ही स्कूल पहुंचे और डायल 112 की ईआरवी टीम को सूचना दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि ईआरवी टीम ने मदद के बजाय अभद्र टिप्पणी की।
थाने गए तो वहां मनीषा पर लांछन लगाए गए। एफआईआर दर्ज करने के बजाय परिजनों को धक्के देकर निकाल दिया गया। मनीषा को ढूंढ़ने के बजाय इंतजार करने को कहा। अगले दिन लोहारू थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।
13 अगस्त की सुबह मनीषा का शव नहर के पास मिला। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709-ई पर जाम लगा दिया। इसके बाद जांच के लिए एसआईटी गठित की गई। परिजनों के मुताबिक, मनीषा का चेहरा तेजाब डालकर जलाया गया था और उसके कपड़े फटे थे।
दो बार कराया पोस्टमार्टम
मनीषा के कपड़ों की हालत देखकर हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई गई, लेकिन 13 को करवाए पोस्टमार्टम में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। चिकित्सकों के पैनल ने कहा कि शव लगभग गल चुका है, ऐसे में रोहतक पीजीआई से पोस्टमार्टम करवा सकते हैं। पुलिस ने पीजीआई ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया। इसमें भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।
source of news:- amarujala.com
कोताही बरतने पर ईआरवी के तीन कर्मचारियों व एएसआई शकुंतला को निलंबित कर दिया है। एसएचओ अशोक कुमार को लाइन हाजिर किया है। जनता से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस को जांच करने का समय दें। छह टीमें इस मामले की जांच कर रही है।