
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India’s Victory Celebration Video: सड़कों पर जलाई पटाखे, एक दूसरे को गले लगाया और मिठाई बांटी… ये नजारा भारत के अलग-अलग राज्य में बीती रात यानी 23 फरवरी को देखने को मिला। ये जश्न और खुशी का माहौल उस वक्त हुआ, जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई।
Source of News:-jagran.com
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें भारत (India vs Pakistan Champions Trophy 2025) की जीत का जश्न मनाते हुए फैंस को देखा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर से लेकर नागपुर तक, लोगों ने प्रमुथ चौराहों पर आतिशबाजी की और भारत माता की जय के नारे लगाकर जश्न मनाया।
Team India Victory: भारत की पाकिस्तान पर जीत का जश्न, देखिए Photos
ये तस्वीर हैं पंजाब के अमृतसर की (Punjab Fans India’s Victory Celebrartion), जहां एक सड़क पर लोग पाकिस्तान और भारत के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी के (ODI) क्रिकेट मैच में भारत की जीत का जश्न मनाते हुए फुलझड़ियां लहरा रहे हैं।