 
									मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में काफी हो हंगामा मचा है. राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है. जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने जहां आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह पर कई आरोप लगाए हैं. सूरजभान सिंह ने पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया है.
पटना (मोकामा): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार का दौर अपने उफान पर है. ऐसे में बाहुबली नेता दुलारचंद यादव की हत्या चर्चा का विषय बना हुआ है. हत्याकांड के अब तक के अपडेट में दुलारचंद यादव के पोते रविरंजन और अन्य रिश्तेदारों के बयान के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा में जेडीयू के प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह को भी आरोपी बनाया गया है.
दुलारचंद यादव के समर्थक इस इत्याकांड से काफी आक्रोशित हैं. भारी बारिश के बाद भी दुलारचंद यादव का शव बाढ़ शहर में रखकर अपना विरोध जता रहे हैं.
दुलारचंद यादव की हत्या चुनाव प्रचार के दौरान हुई है, इसलिए राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा चरम पर है. इस हत्याकांड के बाद जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह और आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह ने अपनी-अपनी बात रखी है. दोनों नेताओं के बयान से समझा जा सकता है कि इस हत्याकांड में कई एंगल हैं.
दुलारचंद यादव हत्याकांड के बारे में जब अनंत सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘ हम लोग टाल क्षेत्र में वोट मांग रहे थे. रास्ते में देखा कि करीब 100 गाड़ियां खड़ी हैं. हम लोगों को देखकर वो लोग मुर्दाबाद करने लगे. तब भी हमने कहा कि कुछ मत बोलो. हम लोग 40 गाड़ी लेकर चल रहे थे. ये होने पर हम 30 गाड़ी लेकर आगे बढ़ गए. 10 गाड़ी हमारी पीछे रह गई. वो लोग हाथ में रेलवे का रोड़ा (पत्थर) रखे हुए थे, फुल तैयारी थे. उन लोगों ने हमारी 10 गाड़ी को घेरकर मारना शुरू कर दिया. सूरजभान सिंह की यही मंशा थी कि किसी भी तरह लड़ाई झगड़ा हो जाए. ताकि वोट में ऐसे तैसे हो जाए. सूरजभान का यह खेला है. दुलारचंद ने ही सबसे पहले हाथ छोड़ा है. हमारे समर्थकों का ही वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. उन्होंने हमारी 10 गाड़ियों को पूरी तरह चूर दिया.’
अनंत सिंह के आरोपों पर सूरजभान सिंह ने कुछ नहीं कहा
दुलारचंद यादव की हत्या के बाद आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह ने किसी पर आरोप लगाने के बजाय पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. सूरजभान सिंह ने कहा- ‘ये एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि लोकतंत्र का हनन हुआ है. इसे केवल इस क्षेत्र, बिहार या देश नहीं बल्कि पूरा विश्व देख रहा है. इसमें सीधे-सीधे बदनामी चुनाव आयोग की हो रही है. पूरा विश्व देख रहा है कि लोकतंत्र का हनन कैसे हो रहा है. चुनाव आयोग से मेरा आग्रह है कि इसपर जांच बिठाई जाए. कोर्ट से आग्रह है कि इसपर रिटायर्ड जज की टीम बनाकर इसकी जांच की जाए. सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी. पूरे देश का चुनाव आयोग से विश्वास उठ रहा है. एक सीट पर 10 से 15 उम्मीदवार होते हैं, क्या चुनाव आयोग इतने लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकता है. इसमें मेरे देश की बदनामी हो रही है, इसमें पक्ष विपक्ष को एक साथ आकर निर्णय लेना चाहिए.’
पीयूष प्रियदर्शी ने उठाए सवाल तो प्रशांत किशोर ने कही ये बात
दुलारचंद यादव जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार करने निकले थे. इसपर प्रशांत किशोर ने कहा- ‘देखिए जो खबर आई है उसमें जिस सज्जन की हत्या हुई है, वह जनसुराज में आधिकारिक तौर पर नहीं थे, लेकिन वह जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष के समर्थन में वो लगे थे. ये दिखाता है कि बिहार में जिस जंगलराज की बात होती थी, बाहर के लोग सुनते थे कि चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा होती है, यह कहीं ना कहीं उसी को दर्शाता है. लोकतंत्र में हत्या हो जाना यह सीधा सीधा प्रशासन की असफलता है.’
जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने कहा- ‘अनंत सिंह के काफिले में सभी हथियारबंद थे. हमें इसकी इजाजत नहीं दी जाती है, लेकिन उनहें प्राइवेट हथियार लेकर चलने की इजाजत कैसे मिली. पहले उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया. हमारी गाड़ी का शीशा वगैरह तोड़ने लगे. तभी हमारे अंगरक्षक उतरे और उन्हें रोकने की कोशिश की. पहले दुलारचंद यादव के पैर में गोली मारी गई और उसके बाद उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई. उनके शरीर पर गाड़ी के टायर के निशान साफ साफ दिख रहे हैं. पूरी तरह से ये हत्या है.’
वहीं जेडीयू प्रवक्ता और मोकामा से ही आने वाले नीरज कुमार ने कहा- ‘यह चिंतनीय है, पीड़ा जनक है, बगैर राजनीतिक हस्तक्षेप के पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. गुनाह जिसने भी किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.’’
Source of News:-news18
तेजस्वी यादव ने चुनाव में हथियार के प्रयोग पर उठाए सवाल
दुलारचंद हत्याकांड पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘कैसे कुछ लोग गाली बंदूक लेकर घूम रहे हैं. दुलारचंद यादव की हत्या मोकामा में कर दी गई है. ये क्या है, किस प्रकार और किस प्रकृति के लोग बिहार को कब्जा किए हुए हैं. अब समझ में आ रहा है लोगों को.





