‘पूरा देश पीड़ितों के साथ, साजिश करने वालों को…’, दिल्ली ब्लास्ट पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया, जानें किसे दी वार्निंग

दिल्ली में सोमवार को हुए कार ब्लास्ट की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के दौरे के दौरान दिल्ली में हुई भयावह घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वे भारी मन से भूटान आए हैं क्योंकि बीती शाम (10 नवंबर) की घटना ने पूरे राष्ट्र को गहरे आघात में डाल दिया है. प्रधानमंत्री ने बताया कि वे रातभर घटना की जांच में लगी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस षड्यंत्र की गहराई तक पहुंचने के लिए सभी संसाधन लगाए जाएंगे और इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Source of News:- abplive.com

प्रधानमंत्री ने कहा कि हादसे में जिन परिवारों ने अपना प्रियजन खोया है, पूरा देश उनके दुःख में सहभागी है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. वहीं, सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को पूरी आज्ञा दी गई है कि वे निष्पक्ष और त्वरित जांच कर आरोपी तक पहुंचे और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.

Related Posts

नोएडा के निठारी सीरियल किलिंग केस से जुड़ी बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने सुरेंद्र कोली को बरी किया, दोष सिद्धि रद्द की

निठारी सीरियल किलिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुरेंद्र कोली को बरी कर दिया है और उसकी दोषसिद्धि रद्द कर दी है। कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता को तत्काल…

जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में उमर की मां-भाई और जीजा, बहन मुजम्मिला अख्तर ने दिल्ली ब्लास्ट पर क्या कहा?

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के संदिग्ध उमर मोहम्मद की बहन मुजम्मिला अख्तर ने कहा कि पुलिस ने उनकी सास, पति और देवर को हिरासत में लिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *