Changur Gang Victim : मीडिया के सामने आई छांगुर के चंगुल से छूटी युवती, बोली- उसके गुर्गे कोर्ट पहुंचने पर दे रहे जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, जागरण, लखनऊ : ‍उत्तर प्रदेश एटीएस की गिरफ्त में आए बलरामपुर के जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के खतरनाक इरादों की कलई रोज खुलती जा रही है। मतांतरण कर विदेशी फंडिंग जुटाने के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर समेत चार लोग आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की गिरफ्त में है।

विदेशी फंड की मदद से हिंदू युवतियों का मतांतरण करने वाले छांगुर के गिरोह से छूटकर आई एक पीड़ित ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। इस युवती ने विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यक्रम में बीती तीन जुलाई को हिंदू धर्म में वापसी की और उसी दौरान जलालुद्दीन उर्फ छांगुर का नाम सामने आया था।

छांगुर के चंगुल से किसी तरह छूट कर तीन महीने बाद भागकर अपने घर पहुंची

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के बैनर तले हिंदू धर्म में वापसी कराने के साथ एक दर्जन लोगों का गोमती नगर के डिगडिगा गांव के शिव भोला मंदिर में रीति रिवाज के साथ शुद्धीकरण भी कराया गया। इसी में औरैया की युवती भी थी। उसने सोमवार को मीडिया से कहा कि मैं फतेहपुर के बिंदकी में छांगुर के चंगुल से किसी तरह छूट कर तीन महीने बाद भागकर अपने घर पहुंची।

source of news-jagran news

भारत को इस्लामी मुल्क बनाने की बातें कहता

युवती ने बताया कि वह लखनऊ में एफआईआर लिखाने गई थी। एटीएस ने मामला दर्ज किया। उसका बयान भी कोर्ट में हो चुका है, लेकिन अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है। पीड़िता ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि छांगुर जब वीडियो कॉल करता था तो वह भारत को इस्लामी मुल्क बनाने की बातें कहता था।

उसने बताया कि मिराज नाम का एक व्यक्ति मेरे घर पहुंचा और मेरे पिता को दूसरी लड़कियों और मेरे अश्लील वीडियो दिखाए। मेरे पिता ने उसे वीडियो डिलीट करने को कहा तो उसने मेरे पिता से कहा कि अगर मेरे पिता छोटी बेटी की शादी उससे करने को तैयार हो जाएं, तो वह वीडियो डिलीट कर देगा। मेरे पिता ने उसे रॉड से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मेरे पिता ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बयान देने के बाद से धमकियां बढ़ गईं

युवती ने बताया किमिराज का परिवार समाजवादी पार्टी से था। उसके परिवार के सदस्य कई अन्य मुसलमानों के साथ आते हैं और मेरे भाई और मुझे अदालत पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। विश्व हिंदू परिषद को बयान देने के बाद से धमकियां बढ़ गई हैं। मेरे माता-पिता को झूठे मामले में जेल भेज दिया गया है। अगर मिराज के मोबाइल का डेटा रिकॉर्ड किया गया होता, तो उसका पर्दाफाश हो जाता।

मेराज अंसारी युवती से रुद्र शर्मा बनकर मिला

औरैया की युवती ने मीडिया के सामने आकर कहा कि छांगुर के शागिर्दों में से एक मेराज ने अपने भाइयों की शादी हिंदू लड़कियों से कराई है। मेराज अंसारी औरैया की इस युवती से रुद्र शर्मा बनकर मिला था। जब युवती को हकीकत पता चली तो उसने मुस्लिम धर्म अपनाने से इन्कार कर दिया।

Related Posts

रायबरेली में लंपी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिले में पहुंची पांच हजार वैक्सीन की खेप

रायबरेली। देश भर के गोवंशों में लंपी वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। वहीं आसपास के जिलों में केस निकलने से पशु पालन विभाग अलर्ट मोड पर आ…

देवरिया में सड़क पर रील बनाते समय भीषण हादसा, महिला समेत तीन की मौत

देवरिया में कसया ओवरब्रिज के पास बाइक सवार तीन युवकों ने रील बनाते समय एक महिला को टक्कर मार दी और ट्रक में जा घुसे। इस दुर्घटना में बाइक सवार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *