
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में इंडिया ब्लॉक के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की। गुवाहाटी में एक रैली में शाह ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी हरकतें शर्मनाक हैं और बीजेपी की जीत को मजबूत करती हैं। उन्होंने इसे देश की भावनाओं पर चोट बताया और राहुल गांधी से माफी की मांग की।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में इंडिया ब्लॉक के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की कड़े शब्दों में निंदा की है।
गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी हरकतें न सिर्फ शर्मनाक हैं, बल्कि इससे बीजेपी की जीत का रास्ता और मजबूत होता है। उन्होंने इस घटना को देश के लोगों की भावनाओं पर चोट बताया और राहुल गांधी से माफी की मांग की है।
दरअसल, बिहार में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता ने पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
Sources of News:- jagran.com
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें मंच पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव के पोस्टर नजर आए। बीजेपी ने इस मामले में पटना के कोतवाली थाने में FIR दर्ज की और कांग्रेस से माफी की मांग की है।