उत्तर भारत और एनसीआर में कड़ाके की ठंड और पाले का कहर जारी है। दिल्ली समेत रेवाड़ी, फरीदाबाद, हापुड़ जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड स्तर पर गिर गया है, रेवाड़ी में -0.6°C दर्ज हुआ। पाले से जनजीवन प्रभावित है; गेहूं को फायदा, पर सरसों और सब्जियों को नुकसान की आशंका है। प्रशासन ने नागरिकों और किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली समेत एनसीआर के कई जिलों में पाला गिरने की वजह से न्यूनतम तापमान गिरकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
सुबह के वक्त खेतों, पेड़ों, वाहनों और पाइपों पर जमी सफेद परत साफ दिख रही है। ठंडी हवाओं और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित है, जबकि प्रशासन ने नागरिकों और किसानों को आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
रेवाड़ी: पहली बार पाला, पाइपों पर जमी पाले की परत
रेवाड़ी जिले में इस सीजन का पहला पाला पड़ा है। रविवार को न्यूनतम तापमान –0.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सोमवार को भी हालात जस के तस रहे। काली पाइपों पर सफेद पाला जमने से ठंड का असर साफ दिखाई दिया।
Source of News:- jagran.com
हालांकि सुबह जल्दी धूप निकलने से दिन के तापमान में हल्की राहत मिल सकती है, फिर भी कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित रखा। जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सुरक्षा देने की सलाह दी है।







