नीतीश सरकार लॉन्च करेगी नया पोर्टल, जॉब की टेंशन हो जाएगी खत्म; घर बैठे कर सकेंगे आवेदन

बिहार सरकार ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का गठन किया गया है। यह विभाग अब ई-पोर्टल संचालन, जिला-स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन और युवाओं की समस्याओं का समाधान करेगा। विभाग के सुचारु संचालन हेतु 147 नए पद स्वीकृत किए गए हैं, जिससे युवाओं को नौकरी ढूंढने में आसानी होगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

पटना। बिहार सरकार ने अगले पांच वर्षों में राज्य के एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। इस काम को तय सीमा में पूरा करने के उद्देश्य से युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का गठन भी किया है। आने वाले दिनों में इस नवगठित विभाग की जवाबदेही और बढ़ेगी।

इस विभाग को अब ई-पोर्टल का संचालन, विभिन्न जिलों में रोजगार मेला आयोजित करना और नौकरी से जुड़ी युवाओं की समस्याओं के समाधान का निराकरण भी करना होगा।

हाल ही में सरकार ने इस नए विभाग को ठीक से चलाने के लिए 147 नए पद स्वीकृत किए हैं। इन पदों के जरिए विभाग के सभी काम तेजी से पूरे किए जाएंगे। विभाग रोजगार से जुड़े नियम बनाएगा, योजनाओं को लागू करेगा और युवाओं की मदद के लिए नई सुविधाएं शुरू करेगा। मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव को स्वीकृत भी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, नवगठित विभाग का सबसे अहम कार्य एक ई-पोर्टल का प्रबंधन होगा। इस पोर्टल पर युवा अपनी पढ़ाई और योग्यता के अनुसार नौकरी की जानकारी देख सकेंगे और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे। इस सुविधा के प्रारंभ होने से युवाओं को विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

विभाग राज्य के अलग-अलग जिलों में रोजगार मेलों आयोजित करेगा। मेलों में निजी और सरकारी कंपनियां सीधे युवाओं से मिलेंगी और मौके पर ही नौकरी के अवसर उपलब्ध कराएंगी।

Source of News:- jagran.com

नया विभाग निजी कंपनियों, उद्योगों और एमएसएमई इकाइयों से भी लगातार संपर्क में रहेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा किए जा सके। सरकार का मानना है कि इस पहल से बिहार के युवाओं को नौकरी मिलने में आसानी होगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

Related Posts

साल 2026: नीतीश कुमार के सामने तीन रास्ते, तीन जोखिम और बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा सवाल!

Bihar Politics 2026: बिहार की राजनीति एक बार फिर उसी मोड़ पर खड़ी है जहां सवाल किसी चुनाव का नहीं, बल्कि एक पार्टी के भविष्य का है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार…

बिहार चुनाव में हार के बाद पहली CWC बैठक, दिल्ली में मंथन; क्या होगा कांग्रेस का एक्शन प्लान?

दिल्ली में आज हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में शिरकत करने कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम भी पहुंचे हैं. इस बैठक में कांग्रेस के एक्शन प्लान पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *