पत्नी जलती रही और वीडियो बनाता रहा पति, सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार

गुजरात के सूरत में पति से झगड़े के बाद एक महिला ने खुद को आग लगा ली। इस दौरान पति वीडियो बनाता रहा। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूरत के इच्छापुर क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद में पत्नी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने और उसके जलते रहने के दौरान वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस दिलदहलाने वाली घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं बिहार के छपरा जिले में रहने वाले पिता ने पुलिस से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी प्रतिमा देवी की शादी करीब 11 साल पहले रंजीत साह से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद आरोपी पति छोटी-छोटी बात को लेकर झगड़ा, मारपीट और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था।

पत्नी ने खुद को लगाई आग
शिकायत के अनुसार 4 जनवरी की शाम करीब 4 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान पति ने उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया। इस उकसाने के बाद प्रतिमा देवी ने खुद पर डीजल डालकर माचिस जला दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि पत्नी के जलते रहने के बाद भी पति ने उसे बचाने का कोई प्रयास नहीं किया और वीडियो बनाता रहा। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पति के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज
सूरत की एसीपी श्वेता डेनियल ने बताया कि सूरत के इच्छापुर पुलिस थाने में BNS की धारा 85 और 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। महिला का 4 जनवरी को पति के साथ झगड़ा हुआ था। पति ने महिला को ‘मर जा’ कहा, जो बात उसके दिल पर लग गई। गुस्से में पत्नी ने घर में पड़ा डीजल अपने शरीर पर डाल दिया और माचिस जलाकर खुद ही जलने की कोशिश की थी। 11 जनवरी को महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर हमने पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Source of News:- indiatv.in

पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप
एसीपी श्वेता डेनियल ने बताया कि 13 साल के वैवाहिक जीवन में दोनों के तीन बच्चे हैं। आरोप है कि पति महिला को मानसिक रूप से टॉर्चर करता था और मरने के लिए उकसाता था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि 4 तारीख को पति ने महिला के साथ मारपीट भी की थी और मर जाने के लिए बोला था। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया था कि जब डीजल डाल कर महिला जल रही थी तब पति उसका वीडियो बना रहा था।

Related Posts

जस्टिस यशवंत वर्मा को लगा तगड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट से स्पीकर के खिलाफ याचिका खारिज, अब होगा एक्शन

Justice Yashwant Varma News: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. लोकसभा स्पीकर के फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका सुप्रीम कोर्ट…

Pollution Ka Solution: दिल्ली में जान कैसे बचेगी…साफ हवा कैसे मिलेगी? मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का EXCLUSIVE इंटरव्यू

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में प्रदूषण को लेकर अपनी सरकार का विजन शेयर किया। दिल्ली में प्रदूषण एक जानलेवा आपातकाल बन चुका है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *