
सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। स्वास्थ्य विभाग को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपी लिंग जांच के बदले मोटी रकम लेते हैं। जिसके बाद टीम बनाकर यह पूरी कार्रवाई की गई है।
भोला पांडे, बल्लभगढ़ : सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार देर रात भ्रूण लिंग जांच करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 33,500 रुपये कैश भी बरामद किए गए हैं। रैकेट में एक डॉक्टर के शामिल होने की भी आशंका है। हालांकि टीम अभी डॉक्टर के भूमिका की जांच कर रही है। अधिकारियों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग को काफी समय से इसकी शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ पा रहे थे। शनिवार देर रात से शुरू हुई छापेमारी भोर में करीब तीन बजे तक चलती रही।
source of NBT
डमी कस्टमर बनाकर टीम ने आरोपियों के पास भेजा
स्वास्थ्य विभाग पलवल, फरीदाबाद और सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड फरीदाबाद को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग भ्रूण लिंग जांच करते हैं। जांच के नाम पर आरोपी मोटी रकम लेते हैं। इस संबंध में सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड फरीदाबाद द्वारा सटीक सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग पलवल को सूचित किया तथा सीएमओ पलवल द्वारा गिरोह को पकड़ने के लिए टीम नियुक्त की और लिंग जांच कराने के लिए नकली ग्राहक तैयार कर भेजा।