प्रयागराज मुठभेड़ में एक बदमाश घायल समेत तीन गिरफ्तार, चेन छिनैती की वारदात को देते थे अंजाम

प्रयागराज के नैनी में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में चेन छिनैती के आरोपी दानिश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी शमशेर और फैसल भी पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई चेन नकदी हथियार और बाइक बरामद की है। पूछताछ में दानिश ने कई चेन छिनैती की वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है।

नैनी, प्रयागराज। बीते 17 अगस्त की सुबह माधवपुर खरकौनी निवासी मीरा शुक्ला से चेन छिनैती के आरोपित बदमाशों से शुक्रवार की देर रात अरेल तटबंध मार्ग पर एसओजी और नैनी पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

उसके साथ मौजूद पीपल गांव निवासी शमशेर उर्फ़ ट्रैक्टर पुत्र अहमद और हंडिया थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव निवासी फैसल शेख पुत्र शेख अब्दुल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से छिनेती के दो चेन, 88640 रुपए, घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक देशी पिस्तौल 32 बोर, जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया।

शुक्रवार की रात थाना प्रभारी नैनी निरीक्षक ब्रजकिशोर गौतम मय पुलिस फोर्स द्वारा पुराने यमुना पुल के पास चेकिंग़ की जा रही थी, उसी समय उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह प्रभारी एसओजी यमुनानगर अपनी टीम के साथ सरकारी वाहन से रात्रि गस्त करते हुए मौके पर आ गए।

उसी समय एक मोटरसाइकिल बड़ी तेजी से एग्रीकल्चर की तरफ से पुराने चुंगी की ओर आ रही थी, जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे, जिसे रोका गया तो वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेजी से भगाकर बंधा रोड अरेल रोड की तरफ भागने लगा।

Sources of New:- jagran.com

शक होने पर उक्त मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया गया। अपने आप को घीरता देख, पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी और बाकि दोनों व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

घायल बदमाश का नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब निवासी लखन पुर थाना एयरपोर्ट प्रयागराज बताया। पूछताछ में उसने बताया कि 15 अगस्त को सुबह अल्लापुर डाट पुल के पास, उसी दिन शाम को जिराफ चौराहे पर, बीकानेर मिष्ठान भंडार वाली सड़क नेहा हॉस्पिटल के पास एवं 17 अगस्त को सुबह करीब छह बजे माधव पट्टी खरकोनी में संगम होटल वाली गली में हम लोगों ने चैन छिनैती की थी। पुलिस ने घायल को एसआरएन में भर्ती कराया।

Related Posts

UP: ‘वो बेटियों संग…’, लिव इन पार्टनर ने इसलिए किया इंजीनियर लवर का कत्ल; महिला ने बताई चौंकाने वाली कहानी

लखनऊ में हुए इंजीनियर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लिव इन पार्टनर ने छेड़छाड़ से त्रस्त होकर बेटियों ने मिलकर इंजीनियर की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी…

UP: ‘मैंने मार डाला…’, लिव इन पार्टनर ने किया इंजीनियर प्रेमी का कत्ल; पांच घंटे लाश के साथ रहीं मां-बेटियां

राजधानी लखनऊ में इंजीनियर की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप लिव इन पार्टनर पर है। प्रेमिका ने चाकू से इंजीनियर का गला काट दिया। इसके बाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *