
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 से पहले नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आई है। ली मेरिडियन होटल के पीछे झुग्गियों में कैलेंडर में लपेटकर 500 रुपये के नोट बांटने का मामला सामने आया है।
Source of News:- Jagran
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने इलाके में वोटरों को लुभाने के लिए हर तरीके के हथकंडे अपना रही हैं। शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में ली मेरिडियन होटल के पीछे स्थित झुग्गियों में कैलेंडर में लपेटकर 500 रुपये बांटने का सामने आया है।
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को दी। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। संसद मार्ग थाना पुलिस ने जाम नगर के स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट आरिफ जाफरी की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहनी हुई थी।
Connect with us:-