
मायावती को जान से मारने की धमकी वाले बयान पर भड़के आकाश आनंद।(फोटो सोर्स: पीटीआई)
कांग्रेस के पूर्व सांसद उदित राज ने कुछ दिनों पहले लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि श्री कृष्ण ने कहा कि न्याय के लिए अपने लोगों को ही मारने पड़े तो मारो। जो सामाजिक न्याय का दुश्मन है उसे खत्म करने की जरूरत है। उदित राज का इशारा मायावती की तरफ था। कांग्रेस सांसद के बयान पर मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने आपत्ति जाहिर की।
Source of News:-jagran.com
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद डॉ उदित राज (Udit Raj) ने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने डॉ उदित राज पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
डॉ उदित राज पर निशाना साधते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने उत्तर प्रदेश पुलिस से उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया है।
आकाश आनंद ने क्या कहा?
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “आज लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहेब के कुछ पुराने सहयोगी और कभी बीजेपी कभी कांग्रेसी चमचे उदित राज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है। जबकि उदित राज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात है। उसे बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वो किसी दल की चमचागिरी कर के सांसद या विधायक बन सके। इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है।”