Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, 11 की गई जान… 20 घायल; कई घंटे बाद परिचालन बहाल

उस स्थान पर परिचालन पुनः शुरू हो गया है जहां कल एक मेमू ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

Bilaspur Train Accindent : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन (मेमू) व मालगाड़ी की भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है और 20 लोग घायल हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बुलेटिन के मुताबिक बिलासपुर स्टेशन के समीप दिनांक 04 नवम्बर, 2025 को हुई मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के डिरेलमेंट की इस घटना में 11 यात्रियों की मृत्यु एवं 20 यात्री घायल हुए हैं। रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिए गए थे तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रभावित घायल यात्रियों का विवरण इस प्रकार है :-

  1. मथुरा भास्कर, स्त्री, आयु 55 वर्ष
  2. चौरा भास्कर, पुरुष, आयु 50 वर्ष
  3. शत्रुघ्न, पुरुष, आयु 50 वर्ष
  4. गीता देबनाथ, स्त्री, आयु 30 वर्ष
  5. मेहनिश खान, स्त्री, आयु 19 वर्ष
  6. संजू विश्वकर्मा, पुरुष, आयु 35 वर्ष
  7. सोनी यादव, स्त्री, आयु 25 वर्ष
  8. संतोष हंसराज, पुरुष, आयु 60 वर्ष
  9. रश्मि राज, स्त्री, आयु 34
  10. ऋषि यादव, आयु 2 वर्ष
  11. तुलाराम अग्रवाल, पुरुष, आयु 60 वर्ष
  12. अराधना निषाद, स्त्री, आयु 16 वर्ष
  13. मोहन शर्मा, पुरुष, आयु 29 वर्ष
  14. अंजूला सिंह, स्त्री, आयु 49 वर्ष
  15. शांता देवी गौतम, स्त्री, आयु 64 वर्ष
  16. प्रीतम कुमार, पुरुष, आयु 18 वर्ष
  17. शैलेश चंद्र, पुरुष, आयु 49 वर्ष
  18. अशोक कुमार दीक्षित, पुरुष, आयु 54 वर्ष
  19. नीरज देवांगन, पुरुष, आयु 53 वर्ष
  20. राजेंद्र मारुति बिसारे, पुरुष, आयु 60 वर्ष

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, आशंका है कि मेमू ट्रेन के चालक ने लाल सिग्नल नजरअंदाज कर दिया, जिससे हादसा हुआ। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा। अधिकारियों ने बताया, टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू का कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। सूचना मिलते ही प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया एवं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

बिलासपुर के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि देर रात दो लोग ट्रेन के क्षतिग्रस्त हुए कोच में फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही थी। कुछ घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Source of News:- amarujala.com

परिचालन बहाल
उस स्थान पर परिचालन पुनः शुरू हो गया है जहां कल एक मेमू ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

Related Posts

CM योगी ने लखनऊ में 72 परिवारों को सौंपी फ्लैट की चाबी, मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से मुक्त जमीन पर हुआ निर्माण

सीएम योगी ने लखनऊ में 72 परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी और मंच पर संबोधन के दौरान माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि अगर किसी भूमि पर…

UP: ट्रक कार भिड़ंत में कार सवार सभी आठ लोगों की मौत…दो और ने ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम, मृतकों में दो बच्चे

Barabanki road accident: यूपी के बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात भीषण हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में कार सवार सभी आठ लोगों की मौत हा गई। बाराबंकी के देवा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *