ट्रिपल मर्डर: बाप-बहन और भांजी को कुल्हाड़ी से काटा… लाशों को कुएं में डाल किया ये काम; युवक ने इसलिए मारा

प्रयागराज में 10 बिस्वा जमीन के लिए बेटे ने पिता-बहन और भांजी को मार डाला। आरोपी ने कुल्हाड़ी से हत्याकर शवों को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद ऊपर से पुआल डाल दिया। आरोपी ने छोटे भाई पर भी हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रयागराज के लोकापुर विशानी गांव में 10 बिस्वा जमीन के लिए बेटे ने पिता, बहन और भांजी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद तीनों शवों को एक कुएं में फेंक दिया और ऊपर से पुआल डाल दिया। सोमवार को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घटना का खुलासा हुआ।

राम सिंह पटेल (55) के दो बेटे और तीन बेटियां है। हत्यारोपी बड़ा बेटा मुकेश कुमार अपने परिवार के साथ अलग रहता है। छोटा बेटा मुकुंद (24), बेटी साधना और बड़ी बेटी किरण की लड़की आस्था (14) साथ रहते थे। घर में काफी दिनों से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। मुकेश की हरकतों से नाखुश राम सिंह ने मकान और जमीन छोटे बेटे मुकुंद के नाम लिख दी थी।

शुक्रवार की रात मुकुंद घर पहुंचा तो ताला बंद था। शनिवार को वह मुकेश के पास पहुंचा और पूछताछ करने लगा तो दोनों में विवाद हो गया। इस पर मुकेश ने तमंचे से गोली चला दी। हालांकि, मुकुंद बाल-बाल बच गया। इसके बाद वह मऊआइमा थाने पहुंचा और बड़े भाई पर आशंका जाहिर करते हुए पिता, बहन और भांजी की गुमशुदगी दर्ज कराई।

सोमवार पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार पटेल को जिला न्यायालय के पास से पकड़ा तो घटना सामने आई। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पिता को बचाने आईं बहन-भांजी तो तीनों की हत्या की

आरोपी मुकेश ने बताया कि वह पिता से 10 बिस्वा जमीन मांग रहा था। इन्कार करने पर गुस्से में रहता था। शुक्रवार रात छोटे भाई की गैर मौजूदगी में वह उन्हें खत्म करने गया था। सो रहे पिता का गला दबाकर मारने का प्रयास किया तो बहन साधना और भांजी आस्था ने देख लिया। उन्होंने बीच-बचाव किया तो पास पड़ी एक कुल्हाड़ी से तीनों की हत्या कर दी।

साधना सबसे छोटी थी। साधना की 12 अप्रैल को प्रतापगढ़ के हथिगहां में शादी होनी थी। लेकिन वह भाई की निर्ममता की शिकार हो गई। आरोपी मुकेश को लेकर चर्चा है कि वह अपराधी प्रवृत्ति का है। इसी लिए उसे घरवालों ने अलग कर दिया था।

Source of News:- amarujala.com

10 बिस्वा जमीन के विवाद में आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपी मुकेश कुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद हो गई है, मामले की जांच की जा रही है।

Related Posts

यूपी: प्रदेश में गलन और ठिठुरन चरम पर, अयोध्या और आजमगढ़ सबसे ठंडे जिले; आज 32 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Weather in UP: यूपी में सर्दी अपने चरम पर है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में धूप नहीं खिली। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए विशेष चेतावनी जारी…

CM योगी ने कहा- ‘जी राम जी’ कानून मील का पत्थर साबित होगा, गिनाए फायदे, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

सीएम योगी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘जी राम जी’ कानून को भारत के ग्रामीण विकास के लिए मील का पत्थर कहा है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *