ट्रंप ने फिर करवाया वेनेजुएला की Boat पर मिसाइल हमला, राष्ट्रपति बोले-‘मादक पदार्थों की तस्करी नहीं बर्दाश्त’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक माह में तीसरी बार वेनेजुएला की नौका पर हमला कराया है। ट्रंप का आरोप है कि हमले में 3 लोग मारे गए, जो ड्रग की तस्करी करने वाले आतंकवादी थे।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर सेना ने वेनेजुएला की एक नौका को फिर निशाना बनाया है। इन नौका पर 2 मिसाइलों से हमला किया गया, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी सेना ने मादक पदार्थों की कथित तस्करी में इस्तेमाल की जा रही नौका पर हमला करके उसे तबाह कर दिया है। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है।

नौका नष्ट करने की एक माह में तीसरी घटना

अमेरिका द्वारा 1 माह में नौका पर हमले की यह तीसरी घटना है। ट्रंप ने कहा कि इस महीने इस तरह की यह तीसरी कार्रवाई है। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से जुड़े जहाज पर हुए इस हमले में तीन लोग मारे गए। उन्होंने उस जगह के बारे में और जानकारी नहीं दी, जहां पर हमला किया गया। ट्रंप ने कहा, ‘‘खुफिया जानकारी मिली कि जहाज के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी।’’

Source of News:- indiatv.in

हमले का वीडियो आया सामने
ट्रंप ने इस हमले का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें एक जहाज तेज रफ्तार से आगे बढ़ता दिख रहा है तभी दो मिसाइल उसे निशाना बनाती हैं, जिसके बाद उसमें जोरदार विस्फोट हो जाता है। इससे पहले ट्रंप ने सोमवार को बताया था कि अमेरिकी सेना ने कथित तौर पर वेनेजुएला से मादक पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही एक नौका पर हमला किया है, जिसमें तीन लोग मारे गए। इससे पहले दो सितंबर को भी ऐसी ही कार्रवाई के तहत एक स्पीड बोट को निशाना बनाया गया था, जिसमें 11 लोग मारे गए थे। ट्रंप ने दावा किया था कि नौका का संचालन ‘ट्रेन डे अरागुआ गैंग’ कर रहा था, जिसे इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने विदेशी आतंकवादी संगठन की सूची में डाला था।

Related Posts

EU-India: अमेरिका-चीन ने खड़ी की समस्या, यूरोप से मिलेगा समाधान! भारत के लिए क्यों जरूरी है ये समझौता?

भारत और यूरोपीय यूनियन के उच्चाधिकारियों की एक शीर्ष बैठक 27 जनवरी को नई दिल्ली में होनी है। इसमें भारत के साथ व्यायापार को बढ़ाने पर बात हो सकती है,…

ईरान की ओर तेजी से बढ़ रहा USS अब्राहम लिंकन, पूरी सेना के बराबर अकेले तबाही लाने वाला अमेरिकी युद्धपोत, जानें कितना खतरनाक?

USS Abraham Lincoln: अमेरिकी नौसेना ने अपना सबसे खतरनाक युद्धपोत ‘USS अब्राहम लिंकन’ ईरान की तरफ मोड़ दिया है, जो बहुत जल्द ईरान पहुंच जाएगा. यह युद्धपोत अकेले ही पूरे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *