UP: 57 मुकदमे… कई राज्यों में नेटवर्क, दो बार प्रमुख रही पत्नी, कौन हैं गैंगस्टर विनय? जिस पर हुई फायरिंग

पुलिस हिरासत में गैंगस्टर विनय त्यागी पर हमला हो गया। हमले में उसे तीन गोलियां लगी हैं। उस पर 57 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी पत्नी दो बार पुरकाजी की ब्लॉक प्रमुख रही। परिवार के लिए मेरठ के जागृति विहार में आवास बनाया था।

मुजफ्फरनगर के खाईखेड़ी गांव के गैंगस्टर विनय त्यागी उर्फ टिंकू पर यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में 57 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी का मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और देहरादून में प्रॉपर्टी के विवादित मामलों में दखल रहा। सियासत के मैदान में उतरने ख्वाहिश रही। पत्नी को दो बार पुरकाजी ब्लॉक से प्रमुख भी बनवा दिया। सहारनपुर की देवबंद सीट से खुद भी विधानसभा का चुनाव लड़ा।

जानलेवा हमले में घायल हुए टिंकू के पिता मेरठ में नौकरी करते थे। वहीं पर विनय त्यागी की पढ़ाई भी हुई। अपराध की राह पकड़ी तो साल 1996 में खाईखेड़ी में प्रेम-प्रसंग को लेकर हुए विवाद के बाद संदीप उर्फ टोनी और उसके बहनोई गाजियाबाद के पिलखुआ निवासी प्रदीप की हत्या में नाम आया।

जिले में छपार, पुरकाजी, नई मंडी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। अक्तूबर माह में देहरादून पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।चोरी के इस मामले में चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून के नेहरु कॉलोनी थाने में डॉ. प्रमोद त्यागी ने अपनी गाड़ी से गहने, रुपये और अन्य सामान चोरी होने का मुकदमा इसी साल 14 सितंबर को दर्ज कराया था। पुलिस ने 13 अक्तूबर को टिंकू और खाईखेड़ी निवासी भाकियू नेता हरिओम त्यागी को पकड़ लिया।

हरिओम त्यागी को जमानत मिल चुकी है। जबकि विनय त्यागी अन्य मामलों में भी आरोप है, जिस कारण वह रुड़की जेल में बंद था। 30 अक्तूबर को विनय की जमानत अर्जी देहरादून में खारिज कर दी गई थी।

झूठा मुकदमा दर्ज कराने में 10 मार्च को सुनवाई

छपार थाने में विनय त्यागी पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की साजिश का मुकदमा भी सात साल पहले दर्ज हुआ था। इस प्रकरण में फाइनल रिपोर्ट दाखिल की गई थी। कोर्ट ने वादी को नोटिस जारी कर दिया था, जिसकी सुनवाई 10 मार्च को होगी।

हाथ में बंदूक लिए बदमाशों को भागते हुए देखते रहे पुलिसकर्मी
रुड़की कारागार से एसीजेएम कोर्ट में पेशी पर लाए जा रहे पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर बुधवार दोपहर बदमाशों ने रूड़की के लक्सर फ्लाईओवर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना में विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं हैं।

वाहन में मौजूद दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। वारदात को अंजाम देकर नकाबपोश बदमाश भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए भाए गए। विनय त्यागी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

फ्लाईओवर के मध्य जाम के कारण वाहन को रोकना पड़ा। इस जगह पर पहले से घात लगाकर मौजूद दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस के वाहन पर गोलियां बरसा दीं। वाहन में मौजूद विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं। वह वाहन में गिर गया। अफरा तफरी में दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई।

Source of News:- amarujala.com

कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले बदमाश भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए भाग निकले। घायल अवस्था में विनय त्यागी को लक्सर सीएचसी ले जाया गया। वारदात की सूचना पर एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ नताशा सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। चारों तरफ से नाकाबंदी कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी रही लेकिन देर शाम तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका।

Related Posts

कुलदीप सेंगर की जमानत का विरोध, दिल्ली पुलिस ने उन्नाव रेप पीड़िता और मां को इंडिया गेट से हटाया

Unnao Rape Case: दिल्ली HC से उन्नाव रेप केस के दोषी को जमानत और सजा निलंबन मिलने के बाद इंडिया गेट पर पीड़िता, उनकी मां और महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन…

UP: तीन माह से ही गौरव की बनी थी नजदीकी… वसूली भी करती थी रुबी; ग्राइंडर वाली ‘मुस्कान’ पर एक और नया खुलासा

ग्राइंडर से किए पति के टुकड़े करने वाली संभल की रूबी को लेकर नया खुलासा हुआ है। रूबी आपराधिक प्रवृत्ति की है। वो ब्लैकमेल कर वसूली भी करती है। पुलिस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *