UP: नशे में धुत पिता की गोद से गिरकर मासूम बच्चे की मौत… फिर उसे एक टांग से पकड़ा, उल्टा लटका गांव में घूमा

सात माह का बेटा सौरभ जमीन पर उल्टा गिरा। इसके बाद मां ने बच्चे को गोद में उठा लिया। सतीश ने बच्चे को छीन लिया। वीडियो के मुताबिक इसके बाद सतीश मासूम बच्चे की एक टांग पकड़कर उसे उल्टा लटकाते हुए घर से निकल पड़ा।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गांव रेवाना में एक युवक का नशे में धुत होना उसके दुधमुंहे बेटे पर भारी पड़ गया। बच्चे को गोद में खिला रहे सतीश को पत्नी ने थप्पड़ जड़ा तो वह तो लुढ़का ही, बच्चा भी छूटकर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

नशे में सतीश एक टांग पकड़कर बच्चे के शव को उल्टा लटकाते हुए गांव में घुमाता रहा। यह देखकर लोगों ने पुलिस बुला ली। गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। इस क्रूरता का वीडियो भी वायरल हो रहा है। परिजनों के मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर सतीश नशे में कुर्सी पर बैठा हुआ था। बच्चा उसके पैरों पर लेटा हुआ था। तभी शराब पीने की वजह से गुस्साई पत्नी वहां आई। सतीश ने बच्चे को गोद में कुछ ऊपर उठाया ही था, तभी पत्नी ने सतीश को थप्पड़ जड़ दिया। संतुलन बिगड़ते ही वह बच्चे समेत कुर्सी से नीचे गिर गया।

सात माह का बेटा सौरभ जमीन पर उल्टा गिरा। इसके बाद मां ने बच्चे को गोद में उठा लिया। सतीश ने बच्चे को छीन लिया। वीडियो के मुताबिक इसके बाद सतीश मासूम बच्चे की एक टांग पकड़कर उसे उल्टा लटकाते हुए घर से निकल पड़ा। यह देख गांव की ही एक महिला ने बच्चा उसे ले लिया। तब तक बच्चे की मौत हो गई थी।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मितौली थाना पुलिस सतीश को पकड़कर साथ ले गई। एसओ मितौली रविन्द्र सोनकर ने कहा कि आरोपी के बड़े भाई लालजी प्रसाद ने सतीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद सतीश को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

परिजनों ने सुनाई दूसरी कहानी
परिजनों के मुताबिक नशे में धुत सतीश ने बच्चे को हवा में उछाला, लेकिन वह उसे दोबारा पकड़ नहीं सका। जमीन पर नीचे गिरने से मासूम की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सतीश नशे की हालत में कुर्सी पर बैठा दिखाई दे रहा है।

ग्रामीणों ने बताई दूसरी बात
ग्रामीणों का कहना था कि शराब पीने की वजह से गुस्साई पत्नी ने सतीश को थप्पड़ मारा, जिससे वह कुर्सी से नीचे गिर गया। हाथों से छूटकर मासूम बेटा भी गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि बच्चे को हवा में उछालने की घटना इससे पहले की बताई गई है। दूसरे वीडियो में सतीश मासूम बच्चे की एक टांग के सहारे उल्टा लटकाकर ले जाता दिखाई दे रहा। यह देख गांव की एक महिला उससे वह बच्चा ले लेती है, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो जाती है।

बड़े भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
हृदय विदारक घटना से गांव के हर किसी का दिल दहल गया। इस मामले में आरोपी के बड़े भाई लालजी प्रसाद ने मितौली थाने में अपने छोटे भाई सतीश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

Source of news:- amarujala.com

15 साल पहले आरोपी सतीश का हुआ था विवाह
आरोपी सतीश का विवाह करीब 15 वर्ष पहले मूड़ा गांव से हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि इसके दो पुत्र थे। एक पुत्र करीब छह वर्ष का है जो अपने ननिहाल में मामा मामी के पास रह रहा है। बताते हैं कि मासूम की मां का मानसिक संतुलन सही न रहना और पिता के शराबी होने की वजह से उसके बड़े पुत्र को उसके ननिहाल वाले साथ ले गए थे।

Related Posts

UP Politics: जैसे मेरा साथ दिया, वैसे ही भतीजे का साथ दीजिए… मायावती ने बसपा में कैसे आकाश आनंद का बढ़ा दिया कद, इस चुनौती को कर रही हैं काउंटर

UP Politics: मायावती ने बसपा में भतीजे आकाश आनंद का कद बढ़ाया, पदाधिकारियों से उनका समर्थन करने को कहा. यह कदम चंद्रशेखर आजाद की बढ़ती लोकप्रियता को काउंटर करने के…

Iqra Hasan: ‘मुझे मुल्ली कहा गया, परिवार को भी गाली दी’, सपा सांसद इकरा हसन ने ‘बड़े नेता’ पर लगाया आरोप

Iqra Hasan Video: कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने आरोप लगाया है कि एक ‘बड़े नेता’ ने उन्हें ‘मुल्ली’ और ‘आतंकवादी’ कहकर अपमानित किया और उनके परिवार के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *