UP: मजबूर महिलाओं संग दरिंदगी… जहन्नुम का भय, छांगुर गैंग करता था ये घिनौना काम, सामने आया चौंकाने वाला तथ्य

बलरामपुर के छांगुर बाबा और उसके गिरोह के खिलाफ एटीएस की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। चार्जशीट में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। छांगुर गिरोह मजबूर महिलाओं के साथ दुष्कर्म भी करता था।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के छांगुर उर्फ जमालुद्दीन को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एटीएस की विशेष कोर्ट में छांगुर समेत छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इस चार्जशीट में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। चार्जशीट में बताया गया है कि धर्मांतरण गिरोह का सरगना छांगुर और उसके साथी डेमोग्राफी बदलने के लिए लोगों को इस्लाम अपनाने के लिए प्रलोभन देते थे। यही नहीं वह लोगों को डराते भी थे। इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि छांगुर बाबा का गिरोह मजबूर महिलाओं के साथ दुष्कर्म भी करता था।

हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करता था गैंग

चार्जशीट में एटीएस की ओर से बताया गया कि छांगुर और उसके साथी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते थे। वे इस्लाम धर्म को सर्वश्रेष्ठ बताते थे और मजबूर लोगों धर्मांतरण कर इस्लाम अपनाने का फायदा बताते थे। आरोपी इस्लाम में आने के बाद नीतू और नवीन रोहरा का उदाहरण देते थे।

प्रलोभन देकर कराया धर्मांतरण

बताते थे कि कैसे दोनों करोड़पति बन गए। आरोपी बलरामपुर और आसपास के जिलों में जमीन की खरीद फरोख्त करते थे। चार्जशीट के मुताबिक, गिरोह ने आर्थिक रूप से कमजोर और मजबूर लोगों को जहन्नुम का भय दिखाया और प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया।

छांगुर पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म में सहयोग करने का आरोप

यूपी एटीएस ने दूसरी चार्जशीट में कुल 33 गवाहों के बयान दर्ज किए, जिससे गिरोह की कार्यशैली का पता चला। चार्जशीट में छांगुर पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म में सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि औरैया निवासी एक पीड़िता के साथ छांगुर ने छेड़छाड़ की और उसके करीबी सहयोगियों ने उससे दुष्कर्म किया।

बैंक खातों में विदेशी फंडिंग के साक्ष्य
चार्जशीट में आरोप है कि गिरोह का उद्देश्य भारत की जनसंख्या का संतुलन बदलकर इस्लामिक राष्ट्र बनाना और शरीयत आधारित कानून लागू करना था। गिरोह के बैंक खातों में विदेशी फंडिंग के साक्ष्य भी मिले हैं।

Source of News:- amarujala.com

पहले हो चुकी दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर
नवीन रोहरा के खाते में दुबई से 23.61 करोड़ आए, जिनमें से बड़ी राशि कोर्ट के कर्मचारी राजेश उपाध्याय समेत अन्य आरोपियों के खातों में ट्रांसफर की गई। बताते चलें कि इसके पहले एटीएस ने गिरोह से जुड़े दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। चार्जशीट में बताया गया है कि अभी अन्य आरोपियों के खिलाफ विवेचना चल रही है।

Related Posts

Iqra Hasan: ‘मुझे मुल्ली कहा गया, परिवार को भी गाली दी’, सपा सांसद इकरा हसन ने ‘बड़े नेता’ पर लगाया आरोप

Iqra Hasan Video: कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने आरोप लगाया है कि एक ‘बड़े नेता’ ने उन्हें ‘मुल्ली’ और ‘आतंकवादी’ कहकर अपमानित किया और उनके परिवार के लिए…

UP: कोने में दुबके दो मासूमों के सामने मां का कत्ल, सिर पर हथौड़ी मार इसलिए की हत्या; सास-ससुर ने साफ किया खून

उन्नाव के शुक्लागंज में दहेज के लिए पत्नी के सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त महिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *