UP: बंद कमरा और चीखने की आवाजें…धर्मांतरण से पहले होता था ये काम, फिर एक संग निकलते थे सभी लोग

आगरा के केदार नगर में धर्मांतरण आरोपी राजकुमार लालवानी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वेलफेयर सोसाइटी ने उसके परिवार का बहिष्कार कर दोबारा ऐसी गतिविधि न होने देने का संकल्प लिया।

आगरा में धर्मांतरण के मामले में जेल भेजे गए आरोपी राजकुमार लालवानी के बारे में पता चलने पर केदार नगर के लोगों में आक्रोश है। वेलफेयर सोसाइटी के लोगों ने बुधवार को बैठक कर उसके परिवार के बहिष्कार का निर्णय लिया। कहा कि अगर राजकुमार का परिवार इस तरह की गतिविधि करेगा तो उन्हें नहीं रहने दिया जाएगा। उनकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की जाएगी।

केदार नगर के रहने वाले कमलेश गोस्वामी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने बैठक की है। इसमें निर्णय लिया गया कि राजकुमार गलत तरीके से काम करता था। लोगों के धर्मांतरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसका समाज के लोगों ने बहिष्कार कर दिया है। अगर वो जेल से रिहा भी हो जाएगा तो इस तरह की गतिविधि दोबारा नहीं करने दी जाएगी।

कमरे में जाने के बाद दरवाजा हो जाता था बंद
वहीं प्रदीप माथुर ने बताया कि राजकुमार के घर में आए दिन लोगों का जमावड़ा रहता था। रविवार को अत्यधिक लोग आते थे। एक बार में लोगों के कमरे में जाने के बाद दरवाजा बंद कर लिया जाता था। अंदर से जोर-जोर से चीखने की आवाज आती थीं। मगर दिखता कुछ भी नहीं था। बाद में एक साथ ही सारे लोग निकल जाते थे। इस दाैरान किसी के पूछने पर राजकुमार भी नहीं बताता था। कुछ लोगों से पूछो तो वो भी बिना बताए ही चले जाते थे। इससे उस पर शक होता था। मगर पुलिस के डर की वजह से शिकायत करने नहीं गए।


इस वजह से नहीं की किसी ने शिकायत
क्षेत्रीय निवासी मनोज गुप्ता ने बताया कि राजकुमार की हरकतों पर शक होने पर कालोनी के लोगों ने पूछताछ की थी। उससे मना भी किया, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुए। उसने यह कह कर चुप कर दिया कि वो अपने घर में करते हैं। इससे किसी बाहरी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इस कारण किसी ने शिकायत नहीं की।

Source of News:- amarujala.com


व्यापारी फर्म का लगा है बोर्ड
राजकुमार की दो बेटी और एक बेटा है। बेटा घर से बाहर नाैकरी करता है। वहीं बेटियों की शादी हो चुकी है। उसके घर पर मैजिक प्लास्ट नामक फर्म का बोर्ड लगा है। इससे लोग समझते थे कि वह व्यापार करता है।

Related Posts

प्रयागराज में पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी मुठभेड़ में घायल

प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के भतीजे, पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की चापड़ मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी विशाल को मुठभेड़…

UP Politics: जैसे मेरा साथ दिया, वैसे ही भतीजे का साथ दीजिए… मायावती ने बसपा में कैसे आकाश आनंद का बढ़ा दिया कद, इस चुनौती को कर रही हैं काउंटर

UP Politics: मायावती ने बसपा में भतीजे आकाश आनंद का कद बढ़ाया, पदाधिकारियों से उनका समर्थन करने को कहा. यह कदम चंद्रशेखर आजाद की बढ़ती लोकप्रियता को काउंटर करने के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *