UP: तीन माह से ही गौरव की बनी थी नजदीकी… वसूली भी करती थी रुबी; ग्राइंडर वाली ‘मुस्कान’ पर एक और नया खुलासा

ग्राइंडर से किए पति के टुकड़े करने वाली संभल की रूबी को लेकर नया खुलासा हुआ है। रूबी आपराधिक प्रवृत्ति की है। वो ब्लैकमेल कर वसूली भी करती है। पुलिस अब महिला और उसके प्रेमी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

संभल के चंदौसी जिले में हुए राहुल हत्याकांड में ‘कातिल’ पत्नी को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पति की बेरहमी से हत्या करने वाली मोहल्ला चुन्नी निवासी रूबी अपराधिक प्रवृत्ति की थी। इसकी जानकारी पुलिस को मिली है। अब पुलिस रूबी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। जिससे उसकी पूरी काली कुंडली सामने आ सके।

ब्लैकमेल कर वसूली की भी जानकारी सामने आई है। चंदौसी समेत दूसरे थानों में छह से सात रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। इसमें कुछ रिपोर्ट खत्म कराने के नाम पर रूबी ने वसूली भी की है।

अभिषेक से लिए थे डेढ़ लाख रुपये
करीब डेढ़ महीने पहले चंदौसी के ही सैनिक चौराहे पर जमीन खाली कराने के लिए अपने प्रेमी युवक अभिषेक से डेढ़ लाख रुपये लिए थे। दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो विवाद हो गया था। जिसमें रूबी ने मारपीट व छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

प्रेमी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि महिला और उसके प्रेमी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला ब्लैकमेल करती थी इसकी जानकारी मिली है।

एसपी ने बताया कि आरोपी महिला ने पति राहुल की हत्या के बाद शहर छोड़ने की योजना बनाई थी लेकिन वह कुछ समय तक शहर में ही अलग-अलग रहना चाहते थे जिससे उन पर किसी को शक न हो।

एसपी ने बताया कि महिला की कॉल डिटेल से साफ हुआ है कि वह कई लोगों के संपर्क में थी और इसकी पुष्टि लोगों के द्वारा भी की गई। पति भी इस हरकत से परेशान रहता था लेकिन इसके बाद भी वह पति की बात को मानने को तैयार नहीं रहती थी बल्कि विवाद कर देती थी।

हत्या के आरोपी गौरव से रूबी की नजदीकी तीन महीने से ही ज्यादा बढ़ गई थीं। इसके बाद वह दूसरे प्रेमी अभिषेक से दूरी बना चुकी थी।

मकान को बेचने की थी साजिश
जहां चार सदस्यों का परिवार रहता था अब वह मकान सुनसान हो गया है और उस पर ताला लटका है। पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद अनाथ हुए बच्चों के रिश्तेदारों के यहां चले जाने के बाद मकान के आसपास का माहौल गमगीन है। पुलिस को पूछताछ में रूबी और उसके प्रेमी ने बताया कि वह मकान को बेचकर कही चले जाने की तैयारी में थे लेकिन कुछ समय का इंतजार कर रहे थे।

जूते-चप्पल का काम करता था राहुल
मृतक राहुल मूलरूप से थाना रजपुरा के गांव गवां का रहने वाला था। जहां वह राजमिस्त्री का काम करता था। शादी के बाद वह चंदौसी में आकर बस गया और यहां मोहल्ला चुन्नी में मकान बना कर रहने लगा। यहां जूता चप्पल का काम शुरू कर दिया। उसकी 10 वर्षीय बेटी दिव्या और 12 वर्षीय बेटा कृष्णा है।

पुलिस कराएगी डीएनए टेस्ट
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने खुलासे का प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि राहुल के शव का डीएनए सुरक्षित कर लिया गया है। राहुल के बच्चों से डीएनए मैच करा कर अभियुक्तों को सख्त सजा दिलाई जा सके।

यह है प्रकरण
यूपी के संभल जिले के चंदौसी इलाके के मोहल्ला चुन्नी में अवैध संबंधों में बाधक बने राहुल को उसकी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव ने ग्राइंडर से टुकड़े कर गंगा और नाले में बहा दिया था। धड़ 15 दिसंबर को पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में उतराता मिला था। सिर और हाथ-पैर कटे हुए थे। उसके पास में एक बैग पड़ा था, जिसमें पॉलीथिन और मांस के टुकड़े थे।

धड़ पर एक टीशर्ट भी थी। राहुल 18 नवंबर से लापता चल रहा था। 20 नवंबर को रूबी ने ही पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने 20 से ज्यादा गुमशुदा लोगों के परिजनों से पूछताछ की। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव की बायीं बाजू पर गुदे राहुल नाम के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।

जांच में सामने आया कि एक माह पहले मोहल्ला चुन्नी निवासी महिला रूबी ने अपने पति राहुल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। राहुल 18 नवंबर से लापता चल रहा था। पुलिस ने गुमशुदगी को रिपोर्ट में तरमीम करते हुए दरोगा की ओर से मृतक की पत्नी रूबी और मोहल्ले के ही युवक गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

नाराज होकर राहुल दोनों के साथ मारपीट करने लगा और रूबी को मोहल्ले में बेइज्जत करते हुए घर से निकालने की धमकी दी थी। गौरव ने पुलिस ने बताया कि तब रूबी ने उससे कहा कि राहुल को मार दो। इस पर गौरव ने राहुल के सिर पर लोहे की रॉड और रूबी ने मूसल से वारकर हत्या कर दी।

Source of News:- amarujala.com

अगले दिन राहुल के शव को छिपाने के लिए घंटाघर मार्केट से प्लास्टिक की पन्नी, दो बैग खरीदे थे और राहुल की लाश को काटने के लिए जीतू मिस्त्री से ग्राइंडर किराए पर लेकर आया था। इसके बाद दोनों ने ग्राइंडर से राहुल की गर्दन व पैर काट दिए।

Related Posts

UP: 57 मुकदमे… कई राज्यों में नेटवर्क, दो बार प्रमुख रही पत्नी, कौन हैं गैंगस्टर विनय? जिस पर हुई फायरिंग

पुलिस हिरासत में गैंगस्टर विनय त्यागी पर हमला हो गया। हमले में उसे तीन गोलियां लगी हैं। उस पर 57 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी पत्नी दो बार पुरकाजी की ब्लॉक…

कुलदीप सेंगर की जमानत का विरोध, दिल्ली पुलिस ने उन्नाव रेप पीड़िता और मां को इंडिया गेट से हटाया

Unnao Rape Case: दिल्ली HC से उन्नाव रेप केस के दोषी को जमानत और सजा निलंबन मिलने के बाद इंडिया गेट पर पीड़िता, उनकी मां और महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *