UP: घर में अकेली प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया… फिर हुआ कुछ ऐसा, मिली आशिक की लाश; युवती ने सुनाई यह कहानी

शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे लोकेंद्र को उसकी प्रेमिका ने मिलने के लिए अपने घर बुलाया। लोकेंद्र के भाई कुंवर प्रकाश का कहना है कि दोपहर करीब 12 बजे उसकी प्रेमिका ने फोन करके जो जानकारी दी, उसे सुनकर उनके होश उड़ गए।

उत्तर प्रदेश के कासगंज ढोलना थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर माफी में शुक्रवार की दोपहर युवक की लाश प्रेमिका के घर में मिली। सूचना पर सीओ सदर मय पुलिस बल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने परिजन से घटना के बारे में जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

युवक के परिजन ने युवती और उसके घर वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव रहमतपुर माफी निवासी लोकेंद्र (24) पुत्र रमेश बीएससी का छात्र था। वह शादी-विवाह में स्टेज सजाने का काम करता था। उसका गांव की ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे लोकेंद्र को उसकी प्रेमिका ने मिलने के लिए अपने घर बुलाया। लोकेंद्र के भाई कुंवर प्रकाश का कहना है कि दोपहर करीब 12 बजे उसकी प्रेमिका ने फोन करके जानकारी दी कि लोकेंद्र ने उसके घर में फंदा लगा तक खुदकुशी कर ली है।

जानकारी, पाकर तत्काल युवक के परिजन के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां उसका शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी होने पर सीओ सदर आंचल चौहान ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। युवक के परिजन और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

युवक का शव प्रेमिका के घर में फंदे पर लटका मिला है। परिजन ने प्रेमिका समेत उसके घरवालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। – आंचल चौहान, सीओ सदर

शव के पास बैठी थी प्रेमिका
ग्रामीणों ने बताया कि युवक के परिजन सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे तो प्रेमिका उसके शव के पास बैठी थी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने विवाद की स्थिति बनती देख उसे मौके से हटाया। उसके घर में प्रेमिका के अलावा उसका भाई और मां रहते हैं। पिता का कोरोना काल में निधन हो चुका है। बताया जा रहा है कि भाई और मां के घर से कहीं जाने पर प्रेमिका ने युवक को अपने घर बुला लिया। इसके बाद उसकी लाश मिलने से पूरे गांव में खलबली मच गई। घटना के बाद प्रेमिका का परिवार घर पर ताला लगाकर भाग निकला।

Source of News:- amarujala.com

शरीर पर नहीं मिले कोई निशान
सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव फंदे से उतारा जा चुका था। शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

Related Posts

UP: ‘वो बेटियों संग…’, लिव इन पार्टनर ने इसलिए किया इंजीनियर लवर का कत्ल; महिला ने बताई चौंकाने वाली कहानी

लखनऊ में हुए इंजीनियर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लिव इन पार्टनर ने छेड़छाड़ से त्रस्त होकर बेटियों ने मिलकर इंजीनियर की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी…

UP: ‘मैंने मार डाला…’, लिव इन पार्टनर ने किया इंजीनियर प्रेमी का कत्ल; पांच घंटे लाश के साथ रहीं मां-बेटियां

राजधानी लखनऊ में इंजीनियर की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप लिव इन पार्टनर पर है। प्रेमिका ने चाकू से इंजीनियर का गला काट दिया। इसके बाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *