UP: बंधक बनाया…कंक्रीट का मसाला मुंह में भरा, मिस्त्री और उसके दामाद ने महिला के साथ पार कीं दरिंदगी की हदें

कन्नौज लूट और हत्याकांड में हैवानियत की हदें पार की गईं थीं। टाइल्स मिस्त्री और उसके दामाद ने महिला सुनीता को नृसंशता से मारा। आरोपियों ने पहले महिला के हाथ-पैर बांधे, इसके बाद कंक्रीट मसाला मुंह में भरा। फिर सिर पर हथौड़े से प्रहार किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से क्रूरता का खुलासा हुआ है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सोमवार को दिनदहाड़े महिला और बेटी को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट और हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लूट का विरोध करने पर महिला की हत्या करने वाले टाइल्स मिस्त्री और उसके दामाद ने वारदात से पहले हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं थीं।

महिला सुनीता श्रीवास्तव के हाथ-पैर रस्सी ये बांधने के बाद उनके मुंह में सीमेंट-कंक्रीट का मसाला भर दिया। इसके बाद बसूली (हथौड़ा) से सिर पर प्रहार कर निर्ममता से हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि सुनीता के सिर पर वजनदार वस्तु से प्रहार किया गया। उनके शरीर पर 12 चोटों के निशान भी मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि वह काफी देर तक हत्यारोपियों से भिड़ीं थीं।

कन्नौज के मोहल्ला कुतलूपुर मकरंदनगर में दिनदहाड़े हत्या और लूट की घटना के बाद मोहल्ले के लोगों सहित पूरे शहर में आक्रोश है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद सुनीता के शव को घर पर लाया गया तो भीड़ लग गई। मां के शव को देख दोनों बेटियां बेसुध हो गईं।

दीपावली पर था नए घर में शिफ्ट होने का प्लान

किसी तरह परिजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला। पांच साल पहले पिता अर्जुन श्रीवास्तव की हादसे में मौत के बाद मां ही उनका सहारा थीं। दीपावली पर नए घर में शिफ्ट होने की योजना थी।

Source of News:- amarujala.com

यह था पूरा मामला
मोहल्ला कुतलूपुर मकरंदनगर में सोमवार दोपहर दो बजे घर में घुसे दो बदमाशों ने सुनीता श्रीवास्तव (50) और उनकी बेटी कोमल (26) के हाथ-पैर बांध दिए। घर से लाखों की नकदी व जेवरात लूटने के बाद रस्सी से गला कसकर सुनीता की हत्या कर दी। इस दौरान कोमल ने किसी तरह अपने हाथ पैर खोले और पड़ोसी सीमा चतुर्वेदी की छत पर कूद गई और जीने का दरवाजा खटखटाया। सीमा की बेटी मेघा ने दरवाजा खोला तो उसने वारदात की जानकारी दी। इस बीच बदमाश भाग गए। पड़ोसियों ने जाकर देखा तो सुनीता कमरे में बेसुध पड़ी थी। मोहल्ले के लोग मां-बेटी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया।

Related Posts

बरेली हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, 5 दिन से चल रही थी प्लानिंग; आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी में योगी सरकार

बरेली में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस सुत्रों ने कहा है कि इसकी प्लानिंग पांच दिनों से की जा रही थी। वहीं अब पुलिस इन आरोपियों की पहचान और…

‘मौलाना भूल गया था यूपी में किसका शासन है’: बरेली हिंसा पर CM योगी बोले- जो भाषा समझते थे, उसी में समझाया गया

विकसित यूपी विजन 2047 के कार्यक्रम में सीएम योगी ने बरेली हिंसा पर सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि मौलाना भूल गया था कि यूपी में किसका शासन है। जो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *