UP: कोने में दुबके दो मासूमों के सामने मां का कत्ल, सिर पर हथौड़ी मार इसलिए की हत्या; सास-ससुर ने साफ किया खून

उन्नाव के शुक्लागंज में दहेज के लिए पत्नी के सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त महिला के दो मासूम बच्चे कोने में दुबकर देख रहे थे। पुलिस ने सास-ससुर को हिरासत में ले लिया है। पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली इलाके के लालताखेड़ा गांव में बुधवार की सुबह पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ पांच वार कर हत्या कर दी। विवाहिता के पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। सास-ससुर को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। लालताखेड़ा गांव निवासी राजेश लोधी टाइल्स लगाने का कारीगर है।

छह साल पहले उसकी आसीवन थाना इलाके के अजमत नगर निवासी सीमा (28) से शादी हुई थी। बुधवार की सुबह राजेश घर के बरामदे में पत्नी सीमा के सिर पर एक के बाद एक हथौड़ी से पांच वार कर हत्याकर फरार हो गया।

सीमा की बड़ी बहन उन्नाव के ईदगाह निवासी पूनम ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब नौ बजे वह जब मौके पर पहुंची, उस समय सीमा खून से लथपथ पड़ी थी। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोने में दुबके दो मासूमों के सामने मां की कर दी हत्या

शुक्लागंज के लालता खेड़ा गांव में सीमा की हत्या उसके पति राजेश ने दो मासूम बेटों के सामने कर दी। पिता का यह रूप देख डरे सहमे दोनों मासूम बेटे बरामदे के एक कोने में दुबक कर सबकुछ देखते रहे और उनके सामने ही मां की चीखें शांत हो गईं।

‘मां से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे पापा’

बच्चे पुलिस के सामने बोले, पापा ने पहले मां को पीटा फिर सिर पर हथौड़ी मार दी। मां जमीन पर गिर पड़ी और पापा उन्हें छोड़कर भाग गए। सीमा के पांच साल के बेटे सार्थक ने बताया कि मंगलवार देर रात पापा मां से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे।

बुधवार सुबह झगड़ा बढ़ गया। पापा, बाबा, दादी सब आपस में लड़ने लगे। तभी पापा ने मां के सिर पर हथौड़ी मार दी। वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि राजेश नशे का लती था। अक्सर झगड़ा करता था। पत्नी से दहेज लाने को कहता था।

सास-ससुर ने साफ किया खून
सीमा की बहन पूनम ने बताया कि घटना के दौरान घर के बरामदे, जमीन पर खून पड़ा था। सास व ससुर ने पुलिस के आने से पहले ही उसे साफ कर दिया था। उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। पड़ोस के लोगों ने बीचबचाव कर बचाया।

Source of News:- amarujala.com

बच्चे नाना की सुपुर्दगी में दिए
गंगाघाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सीमा के दोनों बेटों को उनके नाना रामकुमार निवासी आसीवन की सुपुर्दगी में दिया गया है।

Related Posts

UP: ‘वो बेटियों संग…’, लिव इन पार्टनर ने इसलिए किया इंजीनियर लवर का कत्ल; महिला ने बताई चौंकाने वाली कहानी

लखनऊ में हुए इंजीनियर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लिव इन पार्टनर ने छेड़छाड़ से त्रस्त होकर बेटियों ने मिलकर इंजीनियर की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी…

UP: ‘मैंने मार डाला…’, लिव इन पार्टनर ने किया इंजीनियर प्रेमी का कत्ल; पांच घंटे लाश के साथ रहीं मां-बेटियां

राजधानी लखनऊ में इंजीनियर की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप लिव इन पार्टनर पर है। प्रेमिका ने चाकू से इंजीनियर का गला काट दिया। इसके बाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *