UP Politics: अपना दल ने बदली रणनीति! BJP के लिए मिशन 27 की राह नहीं होगी आसान? शुरू की तैयारी

UP Politics: उत्तर प्रदेश में एनडीए की सहयोगी अपना दल ने बैठक की जिसमें आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई, इस बैठक में अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने की अपील की.

उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अपना दल सोनेलाल पहले ही ये साफ़ कर चुकी हैं कि वो ये चुनाव अकेले लड़ेगी. ऐसे में अब पार्टी ने जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करना शुरू कर दिया है.

मंगलवार को लखनऊ के विश्वेश्वरैया भवन में आयोजित कार्यक्रम अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से संगठन के विस्तार पर जोर देने को कहा.

पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के निर्देश
अपना दल की नजर पंचायत चुनाव के साथ आगामी विधानसभा चुनाव पर भी टिकी हुई है. इसलिए पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में अपनी मजबूती और कमजोरियों की पहचान करने में जुटी है. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.

अनुप्रिया पटेल ने इस बैठक के दौरान कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से ही पार्टी यहां तक पहुंची है. चुनाव को देखते हुए हमें और मेहनत से काम करना है. पार्टी की नीतियों और विचारधारा को गांव-गांव तक ले जाना है. ग्रामीणों को ये बताया जाए कि सरकार पर दबाव बनाकर पार्टी की ओर से क्या-क्या काम किए गए हैं.

जमीनी स्तर पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने भी पार्टी प्रभारियों को दो अक्टूबर को अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में जाने और वहां की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद एक समीक्षा बैठक की जाएगी. जिसमें तमाम तथ्यों पर मंथन होगा.

अनुप्रिया पटेल ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि केंद्र व राज्य सरकार ने उनकी पार्टी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से काम किया है. उन्होंने योगी सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग में आरक्षण के फैसले के स्वागत किया और कहा कि हमारी पार्टी लगातार इस मुद्दे को उठाती आ रही थी.

जातीय जनगणना के मुद्दे को भी अपना दल ने ज़ोर-शोर से उठाया और केंद्र सरकार ने इस पर उनकी इस मांग पर मुहर लगा दी है. अब हमारी माँग है कि पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन किया जाए, उम्मीद है जल्द ही केंद्र सरकार इस ओर भी ध्यान देगी.

Source of News:- abplive.com

अब हर सीट पर अपना दल एस की रणनीति, मिशन 2027 के लिए बीजेपी को कितना परेशान करेगी यह देखना दिलचस्प होगा.

Related Posts

UP Politics: जैसे मेरा साथ दिया, वैसे ही भतीजे का साथ दीजिए… मायावती ने बसपा में कैसे आकाश आनंद का बढ़ा दिया कद, इस चुनौती को कर रही हैं काउंटर

UP Politics: मायावती ने बसपा में भतीजे आकाश आनंद का कद बढ़ाया, पदाधिकारियों से उनका समर्थन करने को कहा. यह कदम चंद्रशेखर आजाद की बढ़ती लोकप्रियता को काउंटर करने के…

Iqra Hasan: ‘मुझे मुल्ली कहा गया, परिवार को भी गाली दी’, सपा सांसद इकरा हसन ने ‘बड़े नेता’ पर लगाया आरोप

Iqra Hasan Video: कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने आरोप लगाया है कि एक ‘बड़े नेता’ ने उन्हें ‘मुल्ली’ और ‘आतंकवादी’ कहकर अपमानित किया और उनके परिवार के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *